IND vs AUS: 12 साल बाद कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सीरीज में हेजलवुड ने तीनों बार किया शिकार

IND vs AUS: 12 साल बाद कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सीरीज में हेजलवुड ने तीनों बार किया शिकार


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में जोश हेजलवुड ने तीनों मैचों में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया (PHOTO: AP)

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्‍तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 63 रन जड़े. उन्‍होंने अपनी इस पारी में 5 चौके जड़े


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 2, 2020, 12:38 PM IST

नई दिल्‍ली. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 63 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली तीनों बार हेजलवुड का शिकार बने हैं. यहीं नहीं डेब्‍यू के बाद ऐसा पहली बार है, जब कप्‍तान कोहली को वनडे क्रिकेट में एक भी शतक लगाए बिना साल का अंत करना पड़ा है. इस साल कोहली वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए. दरअसल, यह मैच टीम इंडिया का इस साल का आखिरी वनडे मैच था.

हालांकि, पिछले मैच में वह शतक के काफी करीब पहुंच गए थे. मगर 89 रन पर हेजलवुड के उन्‍हें पवेलियन भेज दिया था. कोहली ने 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. तब उन्‍होंने पांच पारियां खेली थी और एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. इसके बाद से हर साल उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा है. सबसे ज्‍यादा शतक उन्‍होंने 2017 और 2018 में जड़े. 2017 में कोहली ने 26 पारियों में और उसके अगले सीजन उन्‍होंने 14 पारियों में 6-6 शतक जड़े थे.

वनडे क्रिकेट में हर साल में कोहली के शतक

2008 – 02009 – 1
2010 – 3
2011 – 4
2012 – 5
2013 – 4
2014 – 4

2015 – 2
2016 – 3
2017 – 6
2018 – 6
2019 – 5
2020 – 0

कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से ही साल की शुरुआत की थी. इसके बाद टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर गई और फिर कोरोना के बाद क्रिकेट कुछ समय के लिए बंद हो गया. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज कोरोना के बाद टीम इंडिया की पहली सीरीज है.

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने कोहली, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: नटराजन को प्लेइंगXI में मिली जगह, लेकिन डेविड वॉर्नर की इच्छा रह गई अधूरी

इस मैच में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्‍होंने 13वें ओवर में सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ 12 हजार वनडे रन भी पूरे किए. उन्‍होंने 242 पारियों में यह कमाल किया. जबकि तेंदुलकर ने 300 पारियों में ऐसा किया था.





Source link