इंदौर: सदी अंत तक 5 डिग्री बढ़ सकता है धरती का तापमान, इससे बचने सौर ऊर्जा अपनाना होगा

इंदौर: सदी अंत तक 5 डिग्री बढ़ सकता है धरती का तापमान, इससे बचने सौर ऊर्जा अपनाना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Earth’s Temperature May Rise 5 Degrees By The End Of Century, Solar Energy Will Have To Be Avoided

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धरती के कई जीव-जंतु अब विलुप्त हो गए, क्योंकि धरती उनके अनुकूल नहीं बची है। यदि हम संसाधनों का दोहन ऐसे ही करते रहे तो सदी के अंत तक धरती का तापमान 5 डिग्री बढ़ सकता है, जिससे मानव अस्तित्व पर संकट आ जाएगा। इससे बचने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाना होगा।

प्रदेश के सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसडर प्रोफेसर चेतन सोलंकी ने ये बातें एनर्जी स्वराज यात्रा के दौरान 56 दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में कही। यहां एडीएम अजयदेव शर्मा और 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सौर घर भी प्रदर्शित किया गया। इसमें बताया गया कि किस प्रकार घरेलू उपकरणों को सौर ऊर्जा से चलाया जा सकता है।

11 साल में सौर बस से पूरी करेंगे दो लाख किमी यात्रा- प्रो. सोलंकी ने बताया लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए 26 नवंबर से एनर्जी स्वराज यात्रा भोपाल से शुरू की है। 11 सालों तक वे 28 राज्यों में 5 हजार संबोधन देंगे। 1 हजार एग्जीबिशन लगाकर सौर ऊर्जा की जानकारी देंगे। एक लाख लोगों को बेसिक ट्रेनिंग देंगे।



Source link