डाउन पेमेंट के बिना खरीदें MG Hector, इतने रुपये महीने जाएंगी EMI, जानें सभी ऑफर्स

डाउन पेमेंट के बिना खरीदें MG Hector, इतने रुपये महीने जाएंगी EMI, जानें सभी ऑफर्स


MG Hector पर मिल रहा है शानदार ऑफर.

यदि आप MG Hector को खरीदने का मन बना रहे है. तो आप इसे बिना किसी डाउन पेमेंट (Down payment) के खरीद सकते है. इस दौरान आपको केवल 22,222 रुपये प्रति महीने की ईएमआई (EMI) चुकानी होगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 4, 2020, 6:10 AM IST

नई दिल्ली. बिट्रेन की जानी मानी ऑटो कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में अपने कस्टमर के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी MG Hector पर शानदार ऑफर लेकर आई है. यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे है. तो आप इसे बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीद सकते है. इस दौरान आपको केवल  22,222 रुपये प्रति महीने की ईएमआई चुकानी होगी. आइए जानते है MG Hector की कीमत और इस पर मिलने वाले अन्य ऑफर.

MG Hector पर ऑफर- यदि आप इस कार को खरीदते है तो आपको 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिलेगी. इसके साथ ही आपको 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर का रोड साइड असिस्टेंट मिलेगा. वहीं कंपनी की ओर से 5 सर्विस विदाउट लेबर कॉस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हो जाएं खुश, Honda दे रहा 2.5 लाख तक का ऑफर

MG Hector की कीमत- भारत में MG Hector की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 12 लाख 83 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 18 लाख 8 हजार रुपये का है. आपको बता दें 5 सीटर MG Hector के डीजल इंजन में 4 वेरिएंट, पेट्रोल इंजन में 4 वेरिएंट और हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट में 2 मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. यह भी पढ़ें: डोर-टू-डोर डीज़ल डिस्ट्रीब्यूशन! Repos Energy ने किया शुरू, जानिए किन शहरों में मिलेगी सुविधा

MG Hector का इंजन- पेट्रोल वेरिएंट में MG Hector में आपको 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा. जो 143 पीएस का पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है. हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा. जो 143 पीएस का पावर और 250 NM का टार्क जनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.0लीटर का डीजल टर्बो इंजन मिलेगा. जो 170 पीए पॉवर और 350 NM का टार्क जनरेट करता है.





Source link