- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Coronavirus Update, COVID Mask Fine Update; Administration Recovers Rs 30 Lakh In 12 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर पुलिस कंट्रोल रूम के पास की है, जहां पर हर रोज मास्क बेचने वाले अपनी दुकान लगाकर बैठते हैं।
राजधानी में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी भोपाल में 321 नए संक्रमित सामने आए हैं। पिछले 10 दिनों से यह आंकड़ा 300 के आसपास या उससे ज्यादा है।
ऐसे में सरकार और प्रशासन मास्क को ही वक्सीन बता रहा है, इसलिए अब जहां भी बिना मास्क पहने लोग मिल रहे हैं। उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में 21 नवंबर से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी, तब से अब तक 12 सौ से अधिक लोगों पर जिला प्रशासन और नगर निगम मास्क न पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की कार्रवाई कर चुका है। इन पर 30 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा चुका है।
निगम-प्रशासन की 27 टीमें हर रोज 3 लाख रुपए का चालान काट रही
राजधानी में बिना मास्क पहने घूम रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसमें बड़ी दुकानें और स्टोर्स पर ज्यादा जुर्माना ठोंका जा रहा है। जिला प्रशासन की 8 टीमें एसडीएम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही हैं, वहीं नगर निगम की 19 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। दोनों टीमें हर रोज करीब 3 लाख रुपए से अधिक का चालान काट रही हैं।
भोपाल में 650 लोगों पर कार्रवाई
राजधानी में अब तक टीमें 650 से चालान बना चुकी हैं। इनमें से कुछ केस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले भी हैं। आमतौर पर 100 से 500 रुपए तक का चालान एक व्यक्ति पर बन रहा है, लेकिन बड़ी दुकान और बड़े स्टोर्स पर अगर कोई बिना मास्क पहने मिलता है, तो चालान 5 हजार रुपए या ज्यादा का बनाया जा रहा है। अब तक दोनों टीमें तकरीबन 30 लाख से अधिक का चालान या जुर्माना लगा चुकी हैं। भोपाल में कोरोना को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद अब बाजारों में इसका असर भी दिखने लगा है।
राजधानी में हॉटस्पॉट बने कोलार क्षेत्र में इस समय सबसे ज्यादा 235 एक्टिव मरीज हैं। क्षेत्र के एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि हर रोज यहां पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले 12 दिनों में हमने करीब 5 लाख रुपए के चालान बनाए हैं। यह सख्ती इसलिए कि लोगों को समझ में आ जाए कि मास्क लगाना जरूरी है। इसी से खुद और दूसरों का बचाव फिलहाल संभव है।