रजिस्ट्रार के लापता होने पर हंगामा: तीन दिन से नहीं चला पता, मोबाइल भी बंद, जबलपुर में परेशान घरवालों ने किया थाने में प्रदर्शन

रजिस्ट्रार के लापता होने पर हंगामा: तीन दिन से नहीं चला पता, मोबाइल भी बंद, जबलपुर में परेशान घरवालों ने किया थाने में प्रदर्शन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Registrar Missing For Three Days, Mobile Also Turned Off, Distressed Family Members Protest In Police Station

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आक्रोशित परिजन पहुंचे गोरखपुर थाने।

  • गोरखपुर क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी गौरव गुप्ता खालसा कॉलेज में हैं रजिस्ट्रार

शहर के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय गौरव गुप्ता रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं। गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे वह घर से कॉलेज के लिए निकले थे। तब से उनका पता नहीं चल रहा। मोबाइल भी बंद है। उनकी स्कूटी भी नहीं मिली। शनिवार रात को गोरखपुर पहुंचे परिजनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर मामला जांच में लिया है।

गौरव गुप्ता

गौरव गुप्ता

जानकारी के अनुसार पंचशील नगर निवासी गौरव गुप्ता खालसा कॉलेज में रजिस्ट्रार के साथ शिक्षण का भी कार्य करते थे। गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे वह घर से स्कूटी एमपी 20 एसक्यू 9674 से कॉलेज के लिए निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज का सुपरवाइजर घर पहुंचा। परिजन को बताया कि गौरव सर कॉलेज नहीं पहुंचे और मोबाइल भी बंद है। घबराए परिजन खोज में निकले।

धर्मसेना ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन।

धर्मसेना ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन।

रात में नौ बजे गुमशुदगी दर्ज कराई
गौरव गुप्ता को खोजने के बाद परिजन ने रात नौ बजे रामपुर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को परिजन कॉलेज पहुंचे, तो वहां भी जानकारी नहीं मिली। परिजन ने आरोप लगाए कि प्रबंधन गोलमोल जवाब दे रहा है। शनिवार को भी उनके बारे में पता नहीं चला। धर्मसेना के साथ परिजन थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। पुलिस से जल्द तलाश करने की मांग की। धर्मसेना के योगेश अग्रवाल,भागचंद पटेल, अरविंद बाबा, राजू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

बयान के लिए बुलाया, तो हो गया गायब
गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज में पूछताछ करने गई थीं। कॉलेज में उनके साथ काम करने वाले कर्मी रांझी निवासी चंदन को पूछताछ के लिए थाने शनिवार सुबह बुलाया था। सुबह वह थाने भी नहीं आया और मोबाइल भी बंद कर लिया। घर में भी वह नहीं मिला। शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। मोबाइल का सीडीआर और टावर लोकेशन भी निकाला गया है।



Source link