India Tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे का धमाकेदार शतक, पुजारा ने भी लगाई हाफ सेंचुरी

India Tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे का धमाकेदार शतक, पुजारा ने भी लगाई हाफ सेंचुरी


अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया (फोटो- BCCI)

India Vs Australia A: इस मैच में इंडिया ए ने टॉस जीत कर पहे बैटिंग करने का फैसला किया. अजिंक्य रहाणे इस मैच में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 6, 2020, 12:12 PM IST

सिडनी.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सिडनी में तीन दिनों का वॉर्म मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेल के पहले दिन टीम इंडिया के कई युवा बल्लेबाज़ों ने निराश किया. लेकिन टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हर किसी का दिल जीत लिया. रहाणे ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. जबकि पुजारा ने 54 रनों की पारी खेली. रहाणे इस मैच में कप्तानी भी कर रहे हैं. भारत ने पहली पारी में अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. रहाणे अब भी क्रीज पर डटे हैं.

युवाओं का फ्लॉप शो
पहले दिन ही टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. ओपनर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए. इंडिया ए ने तीसरा विकेट भी जल्दी ही खो दिया. हनुमा विहारी सिर्फ सिर्फ 15 रन बनाने के बाद आउट हो गए. भारत के 3 विकेट सिर्फ 40 के स्कोर पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भारतीय पारी को सावधानी से आगे बढ़ाया.





Source link