दो गांवों में खूनी संघर्ष: सागर के बंडा में पानी के विवाद को ल‌ेकर दो गांव के लोग भिड़े, एक की हत्या, 9 घायल

दो गांवों में खूनी संघर्ष: सागर के बंडा में पानी के विवाद को ल‌ेकर दो गांव के लोग भिड़े, एक की हत्या, 9 घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • People Of Two Villages Clashed Over Water Dispute In Banda Of Sagar, One Killed, 9 Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के बाद मौके पर जांच करती बहरोल चौकी पुलिस।

  • बंडा के बहरोल थाना क्षेत्र के बजरेणा और ढांण गांव के लोगों में जमकर हुआ विवाद
  • छिरारी बांध से पानी छोड़ने को लेकर रविवार दोपहर करीब 12 बजे लाठी-डंडों से शुरू हुई मारपीट

बंडा थाना क्षेत्र की बहरोल चौकी के अंतर्गत आने वाले दो गांव के लोगों में रविवार दोपहर पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जबकि दोनों गांवों के करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बंडा थाने व बहरोल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवाद कर रहे गांव वालों को शांत कराया।

विवाद के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़।

विवाद के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़।

बहरोल चौकी प्रभारी बबीता चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के बजरेणा व ढांण गांव के दो गुटों के बीच रविवार दोपहर छिरारी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस मारपीट में ढांण गांव निवासी 50 वर्षीय खिलान पिता सुंदर यादव की मौत हो गई। जबकि 9 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। ढांण गांव के ही अपर्वल पिता सूरत यादव के सिर में चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से घायलों को तुरंत बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां इलाज किया जा रहा है।



Source link