10 दिन में दूसरा हादसा: 15 फीट ऊंचाई पर लटकी हाईटेंशन लाइन, नीचे से गुजर रही पशुचारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चिंगारी से लगी आग

10 दिन में दूसरा हादसा: 15 फीट ऊंचाई पर लटकी हाईटेंशन लाइन, नीचे से गुजर रही पशुचारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चिंगारी से लगी आग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Fire Broke Out In A Tractor trolley Passing Under The High tension Line, Burned Completely In 20 Minutes

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरोर गांव रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग जब तक लोग बुझा पाते, तब तक पूरी गाड़ी जल गई।

  • बेहट में लापरवाही से लटक रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से हो रहे हादसे

शहर से 40 किलोमीटर दूर बेहट के आरोरा गांव रोड पर लापरवाही से लटक रही 35 केवीए की हाईटेंशन लाइन से बीते 10 दिन में दो हादसे हो चुके हैं। रविवार को यहां पशुचारा से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लाइन की चपेट में आ गई। लाइन से टकराते ही चिंगारी के साथ पशुचारे में आग लगी और 20 मिनट में पूरी गाड़ी खाक हो गई।

वैसे तो भिंड सीमा से लगा बेहट कस्बा संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली के रूप् में चर्चित है। हाल में यह हाईटेंशन लाइन से हो रहे हादसों के कारण चर्चा में हैं। आरोरा गांव रोड पर 35 केवीए की लाइन महज 15 फीट की ऊंचाई पर है। ऐसे में यहां से निकलने वाले भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रविवार को आरोरा रोड से मौ जिला भिंड की ओर पशुचारे से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली इस लाइन से टकरा गई। इसमें चिंगारी लग गई और आग भड़क गई। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक पूरी ट्रॉली खाक हो चुकी थी। स्थानीय निवासी नवल किशोर ने बताया कि कई बार बिजली कंपनी के अफसरों से लाइन ऊंची करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इससे गांव के लोगों में आक्रोश है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।



Source link