विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स स्टाइल का एक शॉट खेला. (@cricketcomau Twitter Screengrab)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाकर एक घुटना जमीन पर टिकाया और फुल लेंथ गेंद को लेग साइड की बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. विराट कोहली के इस शॉट को देखकर फैन्स को एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) का ट्रेडमार्क स्कूप शॉट (Scoop Shot) याद आ गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 6, 2020, 6:14 PM IST
दरअसल, विराट कोहली ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाकर एक घुटना जमीन पर टिकाया और फुल लेंथ गेंद को लेग साइड की बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. विराट कोहली के इस शॉट को देखकर फैन्स को एबी डिविलियर्स का ट्रेडमार्क स्कूप शॉट याद आ गया. विराट कोहली का यह शॉट एबी डिविलयर्स के स्कूप शॉट स्टाइल की तरह ही था. इसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के इस शॉट पर अलग-अलग रिएक्शन दिए.
INDvsAUS: विराट ने टपकाया ‘लॉलीपॉप’, फिर उसी गेंद पर बचकानी गलती से आउट मैथ्यू वेड – VIDEO
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो इस शॉट के बाद विराट कोहली को एक एक नया नाम ही दे दिया. आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान के लिए लिखा- विराट डिविलियर्स. इस मैच में डेब्यू करने वाले डेनियल सैम्स ने विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया. विराट कोहली ने 24 गेंद में 40 रन बनाए.
Virat Kohli or AB de Villiers? Ridiculous shot from the Indian skipper! #AUSvIND pic.twitter.com/6g8xY8ihIj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
Virat DeVilliers
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 6, 2020
Ha! Kohli down on one knee scooping to long leg! When was the last time you saw that!!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 6, 2020
Virat showing some DeVilliers stuff…..#AUSvIND #ABDevilliers @ABdeVilliers17 @imVkohli pic.twitter.com/uEOjvWDRUs
— RawMango (@MangoRaw) December 6, 2020
After watching #Kohli playing scoop like #ABDevilliersIndians: pic.twitter.com/Bxzxzj9Zrk
— Shubham Singh (@TheSinghTweets) December 6, 2020
Virat Kohli ️ “I’ll send @ABdeVilliers17 a text tonight, and I’ll see what he thinks of that shot.”pic.twitter.com/DPefOPZirP
— Wisden India (@WisdenIndia) December 6, 2020
बता दें कि भारत ने 18वें ओवर में 12 रन जुटाए, जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी. हार्दिक पंड्या ने दो चौके लगाए, जिससे अंतिम छह गेंद में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. इस हरफनमौला ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया. ‘मैन ऑफ द मैच’ पंड्या 22 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे.