- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Municipal Corporation Demolishes Illegal House Of Historyheater Manohar Verma And Bhumafia Chabbu
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगम की टीम ने वर्मा के तीन मंजिला मकान को जमींदोज किया।
गुंडा विरोधी अभियान के तहत सोमवार सुबह दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। एलआईजी लिंक रोड पर निगम की टीम ने छब्बू के अवैध निर्माण को हटाया। वहीं, दूसरी कार्रवाई रावजी बाजार में मनोहर वर्मा के अवैध निर्माण को ढहाने की हुई। वर्मा भाजपा नेता गोपी कृष्ण नेमा के घर पर हुए हमले का भी आरोपी है। वर्मा पर सूदखोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

भूमाफिया छब्बू के मकान को गिराया गया।
निगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि भूमाफिया छब्बू के एलआईजी लिंक वाले मकान को ध्वस्त किया गया है। पुलिस से मिली सूची और निगम के रिकार्ड के अनुसार कार्रवाई की गई है। तीन कार्रवाई होनी थी, एक में कोर्ट का कुछ इश्यू है, इसलिए उसे रोक दिया गया है। छब्बू के एक मंजिला मकान में जेसीबी ने जैसे ही पंजा मारा अगला हिस्सा टूटकर जमीन पर आ गया। कुछ देर की कार्रवाई में पूरा मकान जमींदोज हो गया।

सुबह जेसीबी और पोकलेन मशीन अवैध निर्माण को गिराने पहुंची।
निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश मनोहर वर्मा के मकान पर कार्रवाई की गई है। मकान को खाली करवाकर तोड़ने की कार्रवाई की गई है। वर्मा ने 5 /1 रावजी बाजार में 1800 फीट साइज में तीन मंजिला मकान खड़ा कर लिया था, जो अवैध रूप से निर्मित किया गया था। जेसीबी ने इसे तोड़ने के लिए करीब एक घंटे का समय लिया। मकान बड़ा होने और पड़ोस में मकान होने से इसे बहुत ही एहतियात के साथ गिराया गया।

टीम के अनुसार वर्मा के परिवार के सदस्य यहां रहा करते थे।
टीआई सविता चौधरी ने बताया कि मनोहर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके ऊपर 302, 307 सहित 7 अपराध दर्ज हैं। हाल ही में इसने भाजपा नेता नेमा के घर पर हमला किया था। ये चार-पांच भाई हैं, मकान पर सभी रहते थे।

कार्रवाई के दौरान निगम की टीम और पुलिस साथ में मौजूद रही।
अब तक इन गुंडों के घर हुए जमींदोज
बता दें कि पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है। निगम के साथ मिलकर इन पर 17 नवंबर से कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, गुंडे रवि काला, हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ मोटा, संजू राठौर, राजकुमार खटीक, बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी, गुंडे सत्यनारायण, कालू, धरम ठाकुर, सिकलीगर रघुवीर उर्फ मोंटी, राकेश उर्फ बबलू उर्फ पंक्चर, अलका, शुभम, भू-माफिया बब्बू और छब्बू, हिस्ट्रीशीटर मुश्ताक शेख और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया है।