स्कूल की तैयारी: 8वीं तक बंद है स्कूल इसलिए रोज लगा सकते हैं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

स्कूल की तैयारी: 8वीं तक बंद है स्कूल इसलिए रोज लगा सकते हैं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सोशल डिस्टेंसिंग व सेक्शन बढ़ाकर खुलेंगे, हर सप्ताह कराना होगी जांच
  • जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह ने एक सप्ताह की समीक्षा की

अभी 8वीं तक की स्कूलें पूरी तरह बंद हैं। इसलिए 10वीं व 12वीं के साथ ही 9वीं व 11वीं कक्षाएं नियमित लगाई जा सकती हैं। फिजिकल दूरी रखने के लिए सेक्शन बढ़ाए जा सकते हैं। या दो पालियों में भी स्कूल संचालन किया जा सकता है।

इस आशय के सुझाव सोमवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में आए। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सुझावों को शासन स्तर पर भेजने की बात कही है। 5 दिसंबर को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने कलेक्टर को शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा के लिए स्कूल खोलने के लिए स्थानीय स्तर पर तय कर सुझाव भेजने को कहा था।

बैठक में पिछले 7 दिन के पॉजिटिव मरीजों की स्थिति की समीक्षा भी की गई। इस दौरान विधायक रवि जोशी, एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, सहायक आयुक्त जेएस डामोर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। ऑनलाइन क्लास सत्र के दिनों में गिनना चािहए

फिजिकल दूरी के साथ कक्षाएं शुरू करना उचित
सदस्य व मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने सुझाव दिया कि 9वीं व 11वीं की कक्षाओं के साथ बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाएं सेक्शन बढ़ाकर फिजिकल दूरी के साथ शुरू करना उचित होगा। स्कूलों की ऑनलाईन क्लास को सत्र 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के कार्य दिवस में गिना जाना चािहए। अन्य सदस्यों ने कहा कि कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। इसलिए स्कूलों में काफी स्थान होगी। इसलिए दो पालियों में या एक कक्षाओं को दो अलग-अलग कक्षों में प्रारंभ कर सकते है।

टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक होगी निगरानी
पहले चरण में 9652 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेंगे टीके, कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू
कलेक्टर अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डॉ. राहुल कांबले ने बताया कि जनवरी माह तक सभी वैक्सीन के ट्रायल की रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद टीकाकरण शुरू होगा। पहले चरण में 9652 सरकारी व निजी स्वास्थ्यकर्मी व 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।

जिले के शासकीय व अशासकीय कर्मियों का डेटा एकत्रित कर लिया है। इनमें 8051 स्वास्थ्यकर्मी और 1601 निजी स्वास्थ्य कर्मी है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट एवं डॉ. आफताफ लोधी उपस्थित रहे। टीकाकरण के दौरान वैटिंग, वैक्सिनेशन और अवलोकन रूम निर्धारित किए है। तीनों जगह अलग-अलग स्तर पर लोगों को रहना होगा। वैक्सिनेशन हो जाने के आधे घंटे तक संबंधित की निगरानी होगी। अवलोकन के दौरान डॉक्टर व उनकी टीम बारीकी से संबंधित व्यक्ति पर नजर बनाए रखेगी।

टीके की टीम में 5 कर्मचारी होंगे शामिल
टीकाकरण टीम में मुख्य रूप से 5 स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे। इनमें सुरक्षाकर्मी, वैक्सिनेटर, वेरीफायर और 2 मोबिलायजर। जहां टीकाकरण किया जाएगा, उस कक्ष में कोई अन्य सामग्री नहीं होगी।

कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 4 हजार 517 पर पहुंचा
जिले में पिछले 24 घंटे में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब आंकड़ा 4517 पर पहुंच गया है। 21 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। कुल 4313 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 81 की मृत्यु हो चुकी है। अभी भी 123 मरीजों की हालत स्थिर है। 580 सैंपलों की निगेटिव आई है। 590 नए सैंपल लेकर भेजे है। जिले में कुल 107 कंटेनमेंट एरिया है।



Source link