- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Baba Mahakal To Know The Condition Of The Subjects For The First Time In Aghan Month In Ujjain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
7 घंटे पहले
अगहन मास में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में प्रजा का हाल जानने के लिए निकले राजाधिराज महाकाल
- 14 दिसंबर को निकलेगी दूसरी सवारी
अगहन मास में राजाधिराज बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सोमवार को पहली बार निकले। राजसी ठाट-बाट में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी पर सवार होकर मंदिर से बाहर आए। जहां पुलिस के जवानों ने बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बैंड-बाजे के साथ बाबा की सवारी गुदरी चौराहा से कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची। सवारी मार्ग पर जनता पुष्पवर्षा कर राजाधिराज का स्वागत कर रही थी। रामघाट पर पूजन के बाद सवारी गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर व पटनी बाजार होते वापस मंदिर आई। अगहन मास में बाबा की दूसरी व अंतिम सवारी 14 दिसंबर को निकलेगी।