404 – Page not found – Dainik Bhaskar

404 – Page not found – Dainik Bhaskar





भौंरी पुलिस अकादमी में सोमवार को 39वें, 40वें और 41वें बैच के उपपुलिस अधीक्षकों का संयुक्त दीक्षांत समारोह हुआ। इससे प्रदेश को 128 नए डीएसपी मिले हैं। समारोह में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, इनमें 19 महिला अधिकारी हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए सदैव विद्यार्थी बने रहना आवश्यक है। सेवा में सदैव वाणी पर संयम और दृढ़ इच्छाशक्ति रखें। समारोह को पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने भी संबोधित किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Joint convocation at Police Academy, MP gets 128 new DSPs



Source link