राजधानी में बेखौफ लुटेरे: बाइक सवार बदमाशों ने सीआईएसएफ अफसर की पत्नी को धक्का देकर पर्स और मोबाइल लूटे

राजधानी में बेखौफ लुटेरे: बाइक सवार बदमाशों ने सीआईएसएफ अफसर की पत्नी को धक्का देकर पर्स और मोबाइल लूटे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bike Looters In Bhopal Are Elevated, Pushing CISF Officer’s Wife And Escaping With Purse And Mobile

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में बाइक सवार लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस भी उन्‍हें रोक पाने में नाकाम हो रही है। सोमवार रात शहर में बाइक सवार लुटेरों ने सड़क पर जा रही सीआईएसएफ अफसर की पत्नी को निशाना बनाया। बदमाशों ने उनको धक्का देकर पर्स और मोबाइल लूट लिए। पर्स में पांच हजार रुपए थे। शिकायत पर गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहन चालकों की चेकिंग कर रही थी। घटना के बाद आला अधिकारियों ने गोविंदपुरा थाना प्रभारी से जानकारी मांगी है।

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार विशाखापट्टनम में अपने पति के साथ रहने वाली 39 वर्षीय अंजलि तिवारी का भोपाल के भरत नगर, इंद्रपुरी पिपलानी में मायका है। उनके पति सीआईएसएफ में अफसर हैं। सोमवार रात महिला गोविंदपुरा मंडी में सब्जी लेने गई थी। लौटते समय दो बाइक सवार लुटेरों ने उनका पीछा किया। अचानक पास आए और धक्का देकर पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में पांच हजार रुपए और महंगा मोबाइल रखा था। घटना की जानकारी अंजली ने परिजन को दी। उसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link