Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिसरोद पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर की है। – प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल में 16 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी लिफ्ट देने के बहाने किशोरी को बाइक से जबरन अपने साथ खेत में ले गया था। उसने दुष्कर्म करने के पीड़ित को घर ले जाकर छोड़ा। मोबाइल नंबर देते हुए बोला- जरूरत पड़े, तो फोन कर लेना। देर रात मिसरोद थाने पहुंचकर पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई।
टीआई मिसरोद निरजंन शर्मा ने बताया कि किशोरी मंडीदीप की रहने वाली है। उसकी बहन का ससुराल मिसरोद में है। वह रविवार को बहन के घर आई थी। दिन भर यहां रहने के बाद वह रात 8 बजे घर के लिए पैदल निकल गई। रास्ते में मंडीदीप में रहने वाला उसका परिचित युवक दिनेश मिला। उसने कहा कि वह उसे बाइक से घर छोड़ देगा।
पीड़ित उसके साथ बाइक पर बैठ गई। रास्ते में सुनसान होने पर दिनेश उसे जबरन एक खेत में ले गया और उससे ज्यादती की। आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए इसके बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दिनेश ने उसे अपनी ही बाइक से घर छोड़ा। जाते वक्त उसने अपना मोबाइल नंबर दिया और बोला जरूरत हो, तो फोन कर लेना। देर से घर पहुंचने पर परिजन ने पूछा तो पीड़ित ने आपबीती सुना दी। देर रात मिसरोद थाने पहुंचकर दिनेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।