आज बंद: किसान संगठनों का आह्वान, मंडी बंद रहेगी, व्यापारी बोले- खुली रखेंगे दुकानें

आज बंद: किसान संगठनों का आह्वान, मंडी बंद रहेगी, व्यापारी बोले- खुली रखेंगे दुकानें


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

किसान संगठनाें ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गाैर, क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिला प्रवक्ता केशव साहू, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के लाैकेश चाैहान ने बंद काे लेकर पुलिस और प्रशासन काे सूचना पत्र दिया।

मंडी के मजदूरों ने भी समर्थन दिया है। मजदूर संघ के महेश मुकदम ने बताया मंडी में कार्य नहीं करेंगे। जयस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह परते ने बताया किसान बिल के विराेध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपेगा। एसपी संंताेष सिंह गाैर ने कहा किसी काे जबरन बंद नहीं कराने दिया जाएगा।

इधर समर्थन नहीं, व्यापारी महासंघ हाेशंगाबाद अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल ने बताया हम बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं। किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेंद्र चाैकसे ने बताया किराना दुकानें खुली रहेंगी। वहीं भारतीय किसान संघ के संभागीय प्रवक्ता शिवमाेहन सिंह ने बताया बंद के समर्थन में नहीं है। कानून में बदलाव होना चाहिए। फसल एमएसपी से कम में ना बिके, भुगतान की गारंटी और न्यायालय की मांग शामिल है।



Source link