Murder: घर में क्लेश से परेशान था युवक, मां-पत्नी को मार दिया हंसिया

Murder: घर में क्लेश से परेशान था युवक, मां-पत्नी को मार दिया हंसिया


मां-पत्नी के झगड़े से तंग आ गया था युवक. (डेमो इमेज)

आए दिन मां-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता थ. युवक इससे परेशान रहने लगा और अंत में दोनों को मार कर आत्महत्या करने की सोची. मौका मिलते ही उसने मां और पत्नी पर हंसिये से हमला कर दिया. मां की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है.



  • Last Updated:
    December 10, 2020, 10:12 AM IST

पवन पटेल की रिपोर्ट:

जबलपुर. मां-पत्नी के बीच होने वाले विवाद से परेशान युवक ने मां और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. युवक ने दोनों पर हमला करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, उसकी मौत नहीं हुई, स्थिति गंभीर है. घटना पाटन थाने के अंतर्गत जरोंद गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय राजेंद्र विश्वकर्मा जरोंद में 32 साल की पत्नी रेखा और 75 साल की मां मूंगा बाई के साथ रहता है. इनके घर में आए दिन सास-बहू का झगड़ा होता रहता है, जिससे राजेंद्र परेशान रहता था. बुधवार दोपहर भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो रहा था. इस बीच राजेंद्र ने हंसिया उठाया और मां-पत्नी पर हमला कर दिया. हमला होते ही मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रेखा गंभीर रूप से घायल है.खुद को भी किया घायल

दोनों को हंसिया मारने के बाद राजेंद्र ने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन मौत से बच गया.  पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. पुलिस मामले को लेकर कुछ ज्यादा कहने को तैयार नहीं है. गांव वालों से पूछताछ जारी है.





Source link