कॉलेज एडमिशन में सहूलियत: दाखिले के समय टीसी-माइग्रेशन का नो टेंशन, शपथ पत्र देने पर एक महीने का मिलेगा समय

कॉलेज एडमिशन में सहूलियत: दाखिले के समय टीसी-माइग्रेशन का नो टेंशन, शपथ पत्र देने पर एक महीने का मिलेगा समय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • No Tension Of TC migration At The Time Of Admission, Affidavit Will Provide One Month’s Time

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉलेज में दस्तावेज जमा करते विद्यार्थी।

  • जिले के 18 सरकारी कॉलेजों में 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों के जमा हो रहे डॉक्यूमेंट्स

जिले के 18 सरकारी कॉलेजों में सत्र 2020-21 के लिए 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों के दस्तावेज जमा हो रहे हैं। एडमिशन के लिए टीसी-माइग्रेशन जमा करने की अंतिम तारीख 19 दिसम्बर है, लेकिन प्रथम वर्ष में कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनको स्कूल से टीसी-माइग्रेशन नहीं मिल पाए। इससे परेशान विद्यार्थियों के मन में प्रवेश से वंचित होने का डर सताने लगा था। ऐसे विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने राहत दी है। अधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्यों से कहा है, जिन विद्यार्थियों के पास टीसी व माइग्रेशन नहीं हैं। उनसे एफिडेविट लेकर दस्तावेज जमा करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाए।

अन्य दस्तावेज जमा ना कराएं

संभाग में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. आरके गोस्वामी ने बताया, कुछ कॉलेजों में एडमिशन के दौरान विद्यार्थियों से अन्य दस्तावेज भी जमा कराए जा रहे थे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को शिकायतेें मिली थीं। इसके संबंध में विभाग ने कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि एडमिशन के दौरान कॉलेज में विद्यार्थियों से टीसी-माइग्रेशन के अलावा अन्य दस्तावेज जमा न कराएं जाएं।प्राचार्य व एडिशनल डायरेक्टर भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेजों का निरीक्षण कर जांच करें।

परीक्षा से वंचितों को मिलेगा दूसरा मौका

विश्वविद्यालय परीक्षा 2019-20 में कोविड व अन्य कारणों के चलते कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, जिन्हें अब उच्च शिक्षा विभाग एक मौका फिर देने जा रहा है। इस बार ओपन बुक पैटर्न पर कॉलेज की परीक्षाएं हुई थीं। अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभाग की वेबसाइट पर अतिरिक्त स्पेस दिया जा रहा है।



Source link