अनूठी शहादत: मां ने बेटे को दी अनूठी शहादत, बेटे की याद में लगाई आर्ट एग्जीबिशन, कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस पर आर्मी फ्लैग डे फंड में देंगी 1 लाख 75 हजार रुपए

अनूठी शहादत: मां ने बेटे को दी अनूठी शहादत, बेटे की याद में लगाई आर्ट एग्जीबिशन, कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस पर आर्मी फ्लैग डे फंड में देंगी 1 लाख 75 हजार रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Mother Gave Unique Martyrdom To Her Son, Art Exhibition In Memory Of Son, Will Give 1 Lakh 75 Thousand Rupees In Army Flag Day Fund On Martyr Day Of Captain Devashish Sharma

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस पर उनके भोपाल शाहपुरा स्थित उनके स्मारक पर मोमबत्ती लगाकर उनकी शौर्य गाथा को याद किया गया।

  • जिला सैनिक कल्याण बोर्ड और शाहपुरा में कैप्टन देवाशीष शर्मा का शहीद दिवस मना
  • दिन में उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित हुए, शाम को स्मारक पर लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां

बाण गंगा स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में चल रही सिरेमिक आर्ट एग्जीबिशन कुमार-सुकुमार का आज समापन हुआ। कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस यानी 10 दिसंबर को सैन्य अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों, मित्र और परिवार के सदस्यों ने आपरेशन रक्षक में आज ही के दिन शहीद हुए कैप्टन देवाशीष शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां मेजर जनरल वीके त्रिपाठी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया), ब्रिगेडियर आर विनायक(विशिष्ट सेवा मेडल), डॉ. जयलक्ष्मी विनायक समेत बड़ी संख्या में आर्मी से जुड़े पूर्व सैनिक और आर्टिस्ट मौजूद थे। दिनभर एग्जीबिशन को देखने और कैप्टन देवाशीष शर्मा को पुष्प अर्पित करने लोग आते रहे। शाम को कैप्टन देवाशीष शर्मा के स्मारक पर कैंडल जलाकर शौर्य गाथा को याद किया गया।

कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कैप्टन देवाशीष शर्मा के शहीद दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

गौरतलब है कि कैप्टन देवाशीष शर्मा 10 दिसंबर, 1994 को आपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। मरणोपरांत उन्हें कीर्ति चक्र और वीर चक्र मिला। शहीद कैप्टन की मां 76 वर्षीय निर्मला शर्मा वर्ष 2007 से हर वर्ष अपने बेटे की याद में सिरेमिक एग्जीबिशन का आयोजन करती है। जिसमें वे अपने हाथों से बनाए सिरेमिक के पॉटस से प्राप्त राशि सशस्त्र सेना झंडा निधि में जमा करवाती है।

इस बार फ्लैग डे फंड में देंगी एक लाख पचहत्तर हजार रुपए

शहीद कैप्टन की मां 76 वर्षीय निर्मला शर्मा ने बताया कि वह इस बार फ्लैग डे फंड में एक लाख पचहत्तर हजार रुपए जमा करेंगी। यह साल भर आर्ट वर्क से कलेक्ट हुई राशि और अपनी जमा पूंजी को मिलाकर देंगी। पिछले साल उन्हाेंने एक लाख इक्वान हजार रुपए फ्लैग डे फंड में दिए थे। इसमें से एक लाख रुपए वह थे। जो मध्यप्रदेश सरकार ने निर्मला शर्मा को आर्ट में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए शिखर सम्मान में स्मृति चिन्ह के साथ दिए थे।

मेजर जनरल वीके त्रिपाठी निर्मला शर्मा को अपनी बटालियन में आर्टवर्क को डिस्प्ले करने का निमंत्रण देते हुए।

मेजर जनरल वीके त्रिपाठी निर्मला शर्मा को अपनी बटालियन में आर्टवर्क को डिस्प्ले करने का निमंत्रण देते हुए।

बटालियन में वीर माता के आर्ट वर्क को करेंगे डिस्प्ले

एग्जीबिशन के समापन में आए मेजर जनरल वीके त्रिपाठी ने कहा कि वीर माता निर्मला शर्मा के बेटे कैप्टन देवाशीष शर्मा देश के लिए शहीद हुए। वहीं वीर माता अपनी कला के जरिए बेटे को अनूठी शहादत देती है। आर्टवर्क की पूरी राशि वह फ्लैग डे फंड में डोनेट कर देती हैं। उनका पूरा जीवन फौज को समर्पित है। यह मिसाल है समाज के लिए। इनका आर्टवर्क ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और फौज के नए अफसर भी इनसे प्रेरणा ले सकें। इसके लिए हम प्लान कर रहे हैं कि हमारी बटालियन में वीर माता के आर्टवर्क को सालभर डिस्प्ले किए जाए। साथ ही कैप्टन देवाशीष शर्मा की शौर्य गाथा भी डिस्प्ले हो। जिससे लोग उनसे प्रेरणा ले सकें।



Source link