IND vs AUS: स्टीव स्मिथ बोले- डेविड वॉर्नर के बिना हमारी बल्लेबाजी की होगी परीक्षा

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ बोले- डेविड वॉर्नर के बिना हमारी बल्लेबाजी की होगी परीक्षा


चोटिल की वजह से डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं (PIC: AP)

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है. वॉर्नर नहीं है और कुछ नए खिलाड़ी आएंगे. इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं.”

एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट (India vs Australia) में चोटिल डेविड वॉर्नर (David Warner) की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी. वॉर्नर और विल पुकोवस्की (Will Pucovski) की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नए सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा. स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है. वॉर्नर नहीं है और कुछ नए खिलाड़ी आएंगे. इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं.”

उन्होंने कहा, ”पिछली बार उन्होंने हमें हराया था. उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह सीरीज शानदार होगी. हमारे लिए जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा, उसे अपना काम बखूबी करना है.” स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि इशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है. इशांत चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

विराट और धोनी पर भिड़े गावस्कर और मैथ्यू हेडन, बताया कौन है दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर

स्मिथ ने कहा, ”भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी. स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है. इशांत का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा नुकसान है. उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है.”टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का सामना जसप्रीत बुमराह से पहली बार होगा. उन्होंने कहा, ”कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है. हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालते हैं. उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा.”





Source link