तोड़ा ठगी का जाल: अधिकारी बन सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे बंटी-बबली, अब पकड़ाए

तोड़ा ठगी का जाल: अधिकारी बन सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे बंटी-बबली, अब पकड़ाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Crime Branch Police Arrested Bunty Babli, Became An Officer On Social Media And Used To Cheat In The Name Of Getting A Job

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह की मॉडल फाेटाे सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को फंसाते थे बंटी और बबली।

भोपाल की क्राइम ब्रांच ने बंटी बबली को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को सोशल मीडिया की मदद से पहचान बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी मीनू भटनागर लोगों को नौकरी का झांसा देकर और शादी का झांसा देकर शिकार बनाती थी। वहीं, उसका आरोपी पति देवेंद्र भी साथ देता था। वह भी नौकरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र में कभी क्राइम ब्रांच डीएसपी तो कभी अन्य दूसरी विभाग का अधिकारी बन जाता था। इसी तरह आरोपी कई लोगों को शिकार बना चुके हैं।

बेगमगंज निवासी युवक से ठगे 20लाख

रायसेन के बेगमगंज निवासी रामपाल के साथ सोशल मीडिया की मदद से मीनू ने दोस्ती कर उसे बताया कि वह हाई कोर्ट में जज है। उसे जीवन साथी की तलाश है। इस तरह दोनों में बात बढ़ती गई और दोस्ती भी हो गई। बात शादी तक पहुंच गई। कुछ जेवर भी फरियादी द्वारा उसे दिए गए। बाद में उसने कहा कि उसने गुण और कुंडली बताई, तो कुंडली में मंगल दोष है। उसी दौरान हाईकोर्ट में नौकरी की वैकेंसी निकली, तो उसने कहा कि यदि हाईकोर्ट में नौकरी दिलवाना हो, तो मैं दिलवा दूंगी। क्योंकि मैं वहां जज हूं, तो युवक ने कहा- मेरे भाई को नौकरी की आवश्यकता है। उसने कहा कि 15 लाख रुपए लगेंगे। इसके बाद युवक ने उसे अलग-अलग किस्तों में रुपए दे दिए। रामपाल से करीब 18 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद कुछ दिन तक बात के बाद मोबाइल बंद कर दिया। वहीं, आरोपियों ने बताया कि उसका करीबी महाराष्ट्र में क्राइम ब्रांच में डीएसपी है। जो भी पैसे हों, तुम उसे दे देना, क्योंकि वह पुलिस में है। उसे कोई पकड़ेगा नहीं। इस तरह युवक ने भोपाल में एमपी नगर स्थित एक स्थान पर पैसे लगभग ₹9 लाख कैश व जेवर दिए। वहीं, अन्य 11लाख रुपए चेक से दिए।

सोशल मीडिया पर मॉडल का फोटो अपलोड कर फंसाती थी

आरोपी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर सुंदर मॉडल का फोटो लगाकर दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी। फिर उनसे बातचीत करने लगती थी। उसके बाद जब बातें बढ़ जाती थी, तो खुद को किसी भी विभाग में अधिकारी बताती थी। फिर उनसे पैसे ऐंठती थी। हालांकि अभी एक ही मामला सामने आया है।

और भी हो सकते हैं खुलासे

इसकी मास्टरमाइंड मीनू ही है। उसका पति सिर्फ उसका करीबी बन जाता था। वह पैसे कलेक्ट करता था। पुलिस उसे भी हिरासत में ले चुकी है। आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं।

पूछताछ जारी

ASP क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि रामपाल लोधी ने शिकायत की थी कि मीनू भटनागर ने हाइकोर्ट tt के नाम पर फ्रॉड किया है। इनके वॉट्सऐप चैटिंग, वीडियो कॉल और मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों ने नौकरी दिलाने, शादी और क्राइम ब्रांच नाम पर और अन्य संस्थाओं के नाम पर फ्रॉड किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि और लोगों के साथ भी इन्होंने फ्रॉड किया है। पूछताछ की जा रही है।



Source link