Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रयोगशाला में जांच करवाते क्षेत्रीय रहवासी।
- आज क्षीरसागर और हरिफाटक ब्रिज के पास खड़ा रहेगा सैंपलों की जांच करने वाला वाहन
खाद्य एवं औषधि प्रशासन का शुद्धिकरण के लिए अभियान जारी है। जब भी आपके क्षेत्र में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (जांच करने वाला वाहन) आए तो उसमें खाद्य पदार्थों की जांच जरूर करवाएं। चलित प्रयोगशाला में 131 उपभोक्ता दूध, दही, केक, मसाले, दाल, फल आदि की जांचें करवा चुके हैं। इनमें से तीन में मिलावट पाई गई है।
देश के 150 शहरों में इट राइट चैलेंज चलाया जा रहा है। अब तक खाद्य सामग्रियों के कुल 552 सैंपलों की जांच मौके पर की जा चुकी है। इनमें से 421 नमूने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने दुकानों से लिए थे। इनमें से 14 मिलावटी व मिथ्या छाप पाए गए हैं, जबकि बुधवार तक 131 नमूनों की जांच स्वयं उपभोक्ताओं ने आगे आकर करवाई है।
प्रति सैंपल की जांच का शुल्क 10 रुपए होने से यह उपभोक्ताओं को महंगा भी नहीं लगता है। बुधवार को ट्रेजर बाजार के सामने जब जांच के लिए यह वाहन पहुंचा तो यहां शिवांश कॉलोनी निवासी शंकर सिंह परिहार तेल, बेसन, मेदा, घी, मिर्च, हल्दी और मिठाई के सैंपल लेकर आए। आधे घंटे में उनके सभी सैंपलों की जांच हो गई। सभी सैंपल मानक स्तर के व सही पाए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी.एस. देवलिया ने बताया गुरुवार को इच्छुक व्यक्ति व उपभोक्ता खाद्य सामग्री की जांच भी करवा सकेंगे। जांच वाहन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक क्षीरसागर रोड स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के बाहर खड़ा रहेगा। इसके बाद ये चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हरिफाटक ब्रिज के समीप खड़ी रहेगी।