- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Doctors Strike Today Madhya Pradesh Indore News Update; Health Services Hit As IMA Calls For Nationwide Shutdown
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एमवायएच की ओपीडी में इस प्रकार से सुबह मरीजों ने लाइन में लगकर पर्ची कटवाई।
सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को प्रशिक्षण के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल है। इमरजेंसी और कोविड संबंधी सेवा चालू हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हड़ताल का काेई असर नजर नहीं आया। आमदिनों की तरह ही ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन दिखी और वे पर्ची लेकर डॉक्टरों को अपनी बीमारी बताते नजर आए। उधर, अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी का कहना है कि 2400 सदस्य काम नहीं कर रहे हैं। इस तरह मिक्सपैथी से उपचार को बढ़ावा देने से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होगा। इसी के विरोध में यह बंद रखा गया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मीडिया से बात की।
आईएमए ने कहा कि मिक्सपैथी का विरोध करते हुए बताया कि पिछले तीन साल से केन्द्र सरकार का यह प्रयास है कि देश में मॉडर्न मेडिसीन को कैसे भी बाहर का रास्ता दिखाया जाए। फिर चाहे मेडिकल काउंसिल को भंग करना, विदेशी डॉक्टर्स को प्रैक्टिस की अनुमति देना, आयुष से बिना अनुभव मॉडर्न दवाइयां लिखवाना, हृदय रोग का उपचार करवाना आदि हो। भारत में मॉडर्न मेडिसिन को नीति आयोग एवं सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ मॉडर्न मेडिसिन (दोनों ही सरकारी) द्वारा पछाड़ने की कोशिश हो रही है।

एमवाय में आमदिनों की तरह से काम जारी रहा।
नेशनल शिक्षण पॉलिसी 2020 मे भी सभी नीति आयोग की 4 मेडिकल संबंधित कमेटियों ने मेडिकल शिक्षा से संबंधित सभी पैथी को मिलाकर एजुकेशन प्रैक्टिस पब्लिक हेल्थ एंड रिसर्च के नाम से कुछ घालमेल का प्रयास हो रहा है। सीसीआईएम एक पीजी आयुर्वेद मॉडर्न सर्जन की डिग्री देकर फ्रैंकेंस्टाइजन डिग्री (याने जो अपने रचनाकार को ही खा जाए) देने जा रही है। इन्हें कुल 200 प्रकार के ऑपरेशन की अनुमति होगी। अभी देश एक गंभीर महामारी से जूझ रहा है, इसलिए आईएमए काम बंद रहीं कर रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम देशव्यापी बंद नहीं कर सकते। सरकार ने यदि यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो आईएमए कड़े कदम उठाएगी।