डीआरएम ने किया विंडो निरीक्षण: झांसी से आगरा के बीच 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर दौड़ सकेंगी ट्रेन

डीआरएम ने किया विंडो निरीक्षण: झांसी से आगरा के बीच 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर दौड़ सकेंगी ट्रेन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते डीआरएम।

  • झांसी से धौलपुर तक के रेल ट्रैक का दौरा किया

झांसी से आगरा के बीच रेलवे लाइन पर 130 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन को लेकर शुक्रवार को डीआरएम संदीप माथुर ने विंडो निरीक्षण किया। डीआरएम ने झांसी से धौलपुर तक रेल लाइन का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी। वह अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेंगे। इस दौरान ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर प्लेटफाॅर्म पर निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।

झांसी से आगरा के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए काफी समय से ट्रैक पर काम हो रहा है। रेलवे के अफसरों की हरी झंडी के बाद झांसी-आगरा के बीच ट्रेनों का 130 से 160 प्रति घंटे की रफ्तार से संचालन किया जा सकेगा। इसी सिलसिले में लगातार रेलवे अधिकारियों का निरीक्षण जारी है। कुछ समय पूर्व रेल सतर्कता सरंक्षता आयुक्त ने निरीक्षण किया था। शुक्रवार को डीआरएम संदीप माथुर भी विंडो निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने झांसी से धौलपुर के बीच ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान वह ग्वालियर स्टेशन पर करीब 15 मिनट रुके।

यहां उन्होंने रेलवे अफसरों से बात की। उन्होंने जाना कि स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा कोविड में यात्रियों और कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही, ग्वालियर स्टेशन को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किए जाने को लेकर रेलवे स्टेशन विकास लिमिटेड द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ होने वाली बैठक के संबंध में भी चर्चा की है।



Source link