Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पोरसा में शादी रोके जाने के बाद वहां हंगामा की हालात बन गए
- पुलिस ने कार्रवाई आरोपी दूल्हे को पकड़ा, नाबालिग को मुक्त कराया
जिला प्रशासन ने बाल विवाह रूकवाया तो नाराज दूल्हा, दुल्हन की 11 साल की बहन को जबरन उठाकर ले गया। घटना गुरुवार रात मुरैना के पोरसा परदुपुरा गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और कुछ ही समय में दूल्हे को हिरासत में लेकर नाबालिग को मुक्त कराया है। साथ ही परिजन के सुपुर्द कर दिया है। घटना में दूल्हे की एक महिला रिश्तेदार ने भी मदद की है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है।
मुरैना निवासी विनोद सखवार की शादी 10 दिसंबर को पोरसा के परदुपुरा गांव में थी। जिस लड़की से उसकी शादी हो रही थी उसकी उम्र 14 साल थी। यह सूचना किसी ने चाइल्ड लाइन और जिला प्रशासन को दे दी। जिस पर तत्काल पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बाल विवाह रूकवा दिया। साथ ही दुल्हन का मेडिकल कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया गया। पर इस बात से दूल्हा काफी नाराज हुआ और उसने अपनी एक रिश्तेदार शकुंतला के माध्यम से दुल्हन की छोटी बहन जिसकी उम्र 11 साल थी उसे बाहर बुलाया और जबरन अपने साथ ले गया। घटना का पता परिजन को चला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घेराबंदी कर दी। इस पर कुछ ही देर बाद दूल्हा और उसकी मददगार महिला को पकड़ लिया और बालिका को मुक्त कराया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका के पिता की शिकायत पर से अपहरण तथा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है।
शादी के बदले शादी करना चाहता था आरोपी
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने बालिका के साथ कुछ नहीं किया है। उसकी मंशा इतनी थी कि उसकी शादी जिससे टूटी है उसकी छोटी बहन से वह शादी कर ले। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।