एक्शन में भोपाल पुलिस: ड्रग्स तस्कर ने 26 साल में झुग्गी की जगह चार मंजिला बिल्डिंग तान दी थी; अधिकारियों ने खुद खड़े होकर एक करोड़ कीमत का निर्माण गिरवाया

एक्शन में भोपाल पुलिस: ड्रग्स तस्कर ने 26 साल में झुग्गी की जगह चार मंजिला बिल्डिंग तान दी थी; अधिकारियों ने खुद खड़े होकर एक करोड़ कीमत का निर्माण गिरवाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Criminal Hukuchand Kuchabandiya Illegal Construction Demolishes By Bhopal Municipal Corporation

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के इतवारा इलाके में ड्रग्स तस्कर का मकान तोड़ा गया।

  • दो साल से बेटों समेत फरार चल रहा, सभी पर 5 हजार से लेकर 8 हजार रुपए का इनाम है

भोपाल पुलिस ने ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 50 साल के फरार कुख्यात बदमाश हुकुमचंद कुचबंदिया की 26 साल की दहशत को ध्वस्त कर दिया। शहर के इतवारा इलाके में झुग्गी में रहने वाले हुकुमचंद ने 4 मंजिला बिल्डिंग तान दी थी। जिसे तलैया पुलिस ने अधिकारियों की मौजदूगी में 6 घंटे के अंदर तोड़ दिया। हुकुमचंद और उसके तीन बेटों पर 8-8 हजार रुपए का नगद इनाम है, जबकि 20 साल के सबसे छोटे बेटे पर भी 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

आरोपी हुकुमचंद ने 26 साल में यह बिल्डिंग तान दी थी।

आरोपी हुकुमचंद ने 26 साल में यह बिल्डिंग तान दी थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस और जिला प्रशासन समेत नगर निगम की पूरी टीम रविवार सुबह इतवारा इलाके स्थित हुकुमचंद कुचबंदिया के मकान पर पहुंची। पथराव की संभावना को देखते हुए 200 से अधिक पुलिस बल लगाया गया। हुकुमचंद वर्ष 2019 से फरार चल रहा है। उस पर अब तक दो बार इनाम बढ़ाया जा चुका है। उस पर 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वह तलैया थाने की गुंडा सूची का लिस्टेड गुंडा है। कार्यवाही के विरोध को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। करीब 6 घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

26 साल में बन गया करोड़पति

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि 1994 में यहां पर हुकुमचंद झुग्गी में रहता था। उसके बाद वह ड्रग्स के कारोबार में उतर गया। 26 साल में उसने चार मंजिला मकान तान दिया। उसने करीब 4500 वर्गफीट पर कब्जा किया था। उसने 2500 वर्गफीट पर यह बिल्डिंग तान दी थी। वह दो साल से फरार है और उस पर 8 हजार रुपए का इनाम भी घोषित हो चुका है। मकान की कीमत ही 1 करोड़ रुपए से अधिक है।

चारों बेटे भी तस्करी करते
हुकुमचंद का 30 साल का सबसे बड़ा बेटा सुमित पर 5 अपराध हैं। उसके 28 साल के दूसरे बेटे शानू पर 5 और 25 साल के तीसरे बेटे निखिल पर भी 6 अपराध दर्ज हैं। सबसे छोटे 20 साल के बेटे अमन पर 3 अपराध हैं। अमन पर सिर्फ 5 हजार रुपए का इनाम है, जबकि तीनों बड़े बेटों पर भी 8-8 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। एक दिन पहले क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की तस्करी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था इसमें पुलिस ने कुचबंदिया से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था।



Source link