लापरवाही: बच्चों को बाइक देने से नहींं हिचकते शहर के अभिभावक

लापरवाही: बच्चों को बाइक देने से नहींं हिचकते शहर के अभिभावक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

श्योपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को बाइक, स्कूटी देने से हिचकते नहींं हैं। उन्हें न बच्चों की सुरक्षा की चिंता है और न परिवहन नियम की परवाह। शहर की व्यस्त सड़कों पर नाबालिग चालक फर्राटे से दुपहिया वाहन दौड़ाते दिखाई देते है। सिटी कोतवाली के पास रविवार को करीब 12 साल का बच्चा बाइक पर तीन सवारी बैठाकर तेज स्पीड से गुजरा तो देखने वाले हैरत में पड़ गए। लोगों का कहना है कि अभिभावक बाइक थमाने के बाद सरपट बाइक दौड़ाते नाबालिग रास्ते में क्या करते हैं, इस पर कोई ध्यान नहींं देते।

सफर में बाइक चलाते समय बच्चे मस्ती करते देखे जा सकते हैं। इनके बैठने का अंदाज भी निराला होता है। ऐसे बाइक चलाना जान के लिए खतरनाक हो सकता है। कई जगह नाबालिग बाइक सवार यातायात पाइंट से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस को यह सब नजर नहींं आता है। यातायात प्रभारी अखिलेश शर्मा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई करती है।



Source link