ग्वालियर में नये कृषि कानून के तहत पहली FIR रजिस्टर की गयी है. ये मामला एक व्यापारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. जिले के भितरवार ब्लॉक में व्यापारी किसानों की धान खरीदकर बिना भुगतान किए भाग गया. FIR के बाद अब प्रशासन उसकी संपत्ति कुर्क कर किसानों को पैसा दिलाएगा. नये कृषि कानून के तहत ये प्रदेश में पहली बड़ी कार्रवाई होगी.
ये है मामला
बेलगड़ा थाना के बाजना गांव के 18 किसानों से बलराम परिहार नाम के कारोबारी ने धान खरीदी थी. व्यापारी को इन किसानों को 40 लाख रुपये का भुगतान करना था. लेकिन उसने नहीं किया. जब किसानों ने उसे खोजा तो पता चला कि बलराम परिहार दो दिसंबर को अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर गांव से फरार हो गया है. व्यापारी बलराम ने कई किसानों से कुछ नगदी रुपए भी कारोबार के नाम पर लिए थे. वो भी उसने नहीं लौटाए.
चिट फंड का काम
किसानों ने व्यापारी बलराम परिहार पर यह भी आरोप लगाया कि वह चिट फंड का काम भी करता था. बलराम ने किसान की धान अच्छे भाव पर खरीदने के बाद जल्द भुगतान करने का भरोसा दिलाया था. इस तरह कुल करीब 40 लाख रुपए वो लेकर फरार हो गया.
https://www.youtube.com/watch?v=CrMXE5VZ5MA
पहली बड़ी कार्रवाई
बलराम पर नये कृषि कानून के तहत FIR की गई है. ADM ने कहा जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी व्यापारी की संपत्ति कुर्क कर किसानों का पैसा दिया जाएगा. नये कृषि कानून के तहत यह प्रदेश में पहली बड़ी कार्रवाई होगी.