Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में राजाधिराज बाबा महाकाल की सोमवार को शाही सवारी निकाली गई
- अब अगले साल सावन मास में निकलेगी सवारी
अगहन मास में राजाधिराज बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सोमवार को शाही सवारी में सवार होकर निकले। राजसी ठाट-बाट में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में चांदी का पालकी में मंदिर से बाहर आए। जहां पुलिस के जवानों ने बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बाबा की सवारी गुदरी चौराहा से कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची। सवारी मार्ग पर भक्तों ने राजाधिराज के स्वागत में सड़क को फूलों से पाट दिया था। सड़क किनारे और छतों पर खड़े होकर लोगों ने पालकी पर पुष्पवर्षा की। रामघाट पर पूजन के बाद सवारी गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर व पटनी बाजार होते वापस मंदिर आई।
अब अगले श्रावण मास में निकलेगी सवारी
अगहन मास की 14 दिसंबर को निकली बाबा महाकाल की सवारी आखिरी थी। भगवान शिव अब कैलाश पर्वत चले जाएंगे। राजाधिराज के रूप में बाबा महाकाल की अब सवारी अगले साल श्रावण मास में निकलेगी।