स्वच्छता सर्वेक्षण: बेमौसम बारिश से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कीचड़, बंद करनी पड़ी ट्राॅमेल मशीन

स्वच्छता सर्वेक्षण: बेमौसम बारिश से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कीचड़, बंद करनी पड़ी ट्राॅमेल मशीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटे निगम की समस्या भी बढ़ गई है। बेमौसम हुई इस बारिश से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कीचड़ हो गया है। इस कारण यहां कचरा निपटान कर रही ट्रामेल मशीन को बंद करना पड़ा। कीचड़ के कारण जेसीबी भी नहीं चल पा रही है।

वहीं ट्रामेल मशीन में कचरा गीला होने से सही ढंग से निपटान नहीं हो पा रहा है। इसमें गीला कचरा फंसने के कारण बंद कर दिया है। अब धूप निकलने के बाद कचरा सूखने पर ही कचरा निपटान करने और खाद बनाने की मशीनों को फिर से चालू किया जा सकेगा।

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन भी मुश्किल से पहुंच पा रहे

ट्रेंचिंग ग्राउंड के मुख्य मार्ग पर कीचड़ होने से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मुश्किल से पहुंच पा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर कीचड़ होने के कारण शहर से कचरा लेकर पहुंच रहे वाहन एमआरएफ सेंटर के पास से होते हुए ग्राउंड के दूसरे छोर पर कचरा खाली कर रहे हैं।

बारिश से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कीचड़ हो गया है। इस कारण यहां कचरा निपटान का काम रोकना पड़ा है। अब धूप निकलने के बाद कचरा सूखने पर ही फिर से ट्रॉमेल सहित अन्य मशीनें चालू हो पाएंगी।
-शाहिन खान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम



Source link