Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसान सम्मेलन में जुटी भीड़ में अधिकांश के चेहरे से मास्क गायब
- सामाजिक न्याय परिसर में चल रहा है किसान सम्मेलन
- सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित
उज्जैन के सामाजिक न्याय परिसर में चल रहे किसान सम्मेलन में कोविड-19 के गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ रहीं हैं। किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। हालांकि तीन बजे तक वह सम्मेलन में नहीं पहुंचे थे। सम्मेलन में संभाग के सभी सात जिलों से किसानों को बुलाया गया है। दोपहर चार बजे तक अनुमान के मुताबिक चार हजार से अधिक किसान सम्मेलन में आ चुके हैं। अधिकांश किसानों के चेहरे खुले हैं। उन्होंने न तो गमछे से और न ही किसी तरह के मास्क से मुंह को ढंका है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का अंदेशा काफी बढ़ सकता है। यहां तक कि मंच से सम्मेलन को संबोधित कर रहे नेता भी किसानों को कोविड-19 के खतरे को समझाने का प्रयास नहीं कर रहे। खराब मौसम के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर इंदौर पहुंचा और वहां से वे सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचेंगे।