पैट कमिंस ने कहा है कि डे-नाइट टेस्ट कप्तानों का टेस्ट होगा. (Pat Cummins/Instagram)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का मानना है कि भाारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानों के रणनीतिक कौशल की असल परीक्षा होगी, क्योंकि गुलाबी गेंद (Pink Ball Test) की रफ्तार दूधिया रोशनी में अलग होती है.
वहीं, भारत ने गुलाबी गेंद से पिछले साल नवंबर में ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेला और जीता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एकमात्र यही टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे.
IND vs AUS: बुमराह को लेकर चिंता में हैं एलन बॉर्डर, बोले- भारत की जीत के लिए वह जरूरी
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस ने कहा, ”हम रोमांचित हैं, नर्वस नहीं. आम टेस्ट मैच से यह थोड़ा अलग होगा. दूधिया रोशनी में कुछ होंगे जिनमें गेंद की रफ्तार अलग ही होती है. डिनर के बाद जब फ्लड लाइट चालू होंगी तो गेंद अलग ही उछाल और गति लेगी.”उन्होंने कहा ,” ऐसे में कप्तानों को ध्यान रखना होगा कि गेंदबाजी कब करनी है और बल्लेबाजी कब.” भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन उस टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे.
Ind vs Aus: भारतीय गेंदबाजों को कपिल देव की चेतावनी, कहा- ज्यादा उत्तेजित न हो
पैट कमिंस ने कहा, ”हम अपनी सारी घरेलू सीरीजयें जीतना चाहते हैं. भारत के पास दो साल पहले हमसे बेहतर टीम थी जिसने हमें उस सीरीज में हराया. अब डेविड और स्मिथ टीम में लौटे हैं, जो दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. इससे मदद मिलेगी. इसके अलावा ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन जैसे युवा भी काफी प्रतिभावान हैं.”