Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- नेशनल हाइवे 26-ए पर खुरई के सिलोधा गांव के पास हुई घटना
बीती रात नेशनल हाइवे 26-ए पर खुरई के सिलोधा गांव के पास अज्ञात बड़े वाहन की टक्कर के बाद तीन बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में बाइक सवार बमूरा गांव निवासी प्रदीप (19) पिता देवीसिंह की मौत हो गई, जबकि तीनों बाइकों पर सवार 7 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
हादसे में संदीप यादव (26) निवासी बमूरा, तूफान यादव (22) निवासी मुखर्जी वार्ड, संतराम अहिरवार (18) निवासी कन्नखेड़ी को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। वहीं, घायल थान सिंह कुशवाहा (30) निवासी आमागोह, भागचंद कुशवाहा (25) निवासी मुड़िया, अनिल गोस्वामी (25) निवासी अटा सेमरा, प्रभा बाई उदेनिया (55) मामूली घायल हुए हैंद्ध
घायल अनिल ने बताया कि वह अपने गांव सेमरा अटा से मौसी प्रभाव बाई को छोड़ने जा रहा था, तभी पीछे से बाइक की टक्कर लगी और दोनों नीचे गिर गए। घायल तूफान यादव ने बताया कि ममेरे भाई संदीप और प्रदीप के साथ सोठिया गांव जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही दोनों बाइकों से टकरा गई। घटना के बाद वाहन चालक भाग गया।