IND VS AUS: मिचेल स्टार्क ने निकाला विराट कोहली के अंगूठे से खून, भारतीय कप्तान ने दिया करारा जवाब

IND VS AUS: मिचेल स्टार्क ने निकाला विराट कोहली के अंगूठे से खून, भारतीय कप्तान ने दिया करारा जवाब


IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा एडिलेड में अर्धशतक (SOURCE-AP)

एडिलेड टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और शानदार अर्धशतक जड़ा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 17, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को जिस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा उम्मीद थी आखिरकार उसने अपना जलवा दिखा ही दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन संयम से बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली ने 123 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 23वां अर्धशतक लगाया. वैसे आपको बता दें विराट कोहली ने इस अर्धशतक से पहले चोट भी खाई लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा.

स्टार्क की गेंद पर चोटिल हुए विराट कोहली
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लंबे कद के गेंदबाज हैं और वो गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करते हैं लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की. स्टार्क की एक शॉर्ट गेंद विराट कोहली के हाथों में जा लगी और उनके अंगूठे से खून आने लगा. टीम इंडिया के फीजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्होंने विराट कोहली के हाथों पर मरहम लगाया. विराट कोहली दर्द में नजर आए लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. दरअसल टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिर गए थे और भारतीय कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी निभाई.

IND VS AUS: चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को देख शेन वॉर्न और एलेन बॉर्डर क्यों चिढ़ने लगे? जानिए वजह

कोहली ने पुजारा के साथ 191 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की और उसके बाद खबर लिखे जाने तक भारतीय कप्तान ने अजिंक्य रहाणे के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी कर दी थी. कोहली की ये पारी उनकी दूसरी पारियों से थोड़ी अलग रही. एडिलेड में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहा और उन्होंने शॉर्ट गेंदों पर प्रहार नहीं किया. कोहली ने पिच का सम्मान किया और इसका उन्हें फायदा भी मिला. बता दें एडिलेड में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है. वो इस मैदान पर 3 शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली 6 शतक लगा चुके हैं और वो चाहेंगे कि वो एडिलेड में एक बार फिर शतक जड़ें.





Source link