IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा एडिलेड में अर्धशतक (SOURCE-AP)
एडिलेड टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और शानदार अर्धशतक जड़ा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 17, 2020, 3:47 PM IST
स्टार्क की गेंद पर चोटिल हुए विराट कोहली
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लंबे कद के गेंदबाज हैं और वो गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करते हैं लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की. स्टार्क की एक शॉर्ट गेंद विराट कोहली के हाथों में जा लगी और उनके अंगूठे से खून आने लगा. टीम इंडिया के फीजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्होंने विराट कोहली के हाथों पर मरहम लगाया. विराट कोहली दर्द में नजर आए लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. दरअसल टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिर गए थे और भारतीय कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी निभाई.
Virat Kohli gets hit on the glove by a lifter from Starc, and is now receiving treatment #AUSvIND pic.twitter.com/zBCZBWtE23
— 7Cricket (@7Cricket) December 17, 2020
कोहली ने पुजारा के साथ 191 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की और उसके बाद खबर लिखे जाने तक भारतीय कप्तान ने अजिंक्य रहाणे के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी कर दी थी. कोहली की ये पारी उनकी दूसरी पारियों से थोड़ी अलग रही. एडिलेड में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहा और उन्होंने शॉर्ट गेंदों पर प्रहार नहीं किया. कोहली ने पिच का सम्मान किया और इसका उन्हें फायदा भी मिला. बता दें एडिलेड में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है. वो इस मैदान पर 3 शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली 6 शतक लगा चुके हैं और वो चाहेंगे कि वो एडिलेड में एक बार फिर शतक जड़ें.