अंजलि MBBS फायनल ईयर की छात्रा है.
इस छीनाझपटी के दौरान बदमाश ने भी घूंसे जड़े जिसमें अंजलि के दांत टूट गए. खून बहने लगा. लेकिन अंजलि ने हिम्मत नहीं हारी. वो बदमाश को ज़ोर से पकड़े रही.
इंदौर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने ग़ज़ब का साहस दिखाया. उसने एक बदमाश को सबक सिखा दिया. ये घटना शहर के पलासिया थाना इलाके की है. अंजलि मलाहन नाम की ये छात्रा बुधवार रात एक दुकान से किराने का सामान लेकर पैदल लौट रही थी. बस ग़लती ये हो गयी कि वो मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही थी. मौका पाकर बदमाश उसका मोबाइल फोन झपटने आ गए.
मोबाइल पर छीना-झपटी
घटना गीता भवन के पास के इलाके की है.अंजलि फोन पर बात करने में इतनी मगन थी कि वो आसपास घूम रहे बदमाशों से बेखबर थी. बदमाशों ने ये भांप लिया. बस बाइक पर सवार दो बदमाश उसकी ओर लपके और पीछे बैठे बदमाश ने उसका मोबाइल फोन झपटने की कोशिश की. लेकिन अंजलि ने फौरन सूझबूझ का परिचय दिया और उस बदमाश का हाथ पकड़ कर खींच लिया. लुटेरा बाइक से नीचे खिंच आया. अंजलि ने उसे ज़मीन पर पटक दिया. शोर शराबा सुनकर रोड पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और सबने मिलकर बदमाश को घेर लिया. हालांकि बाइक चला रहा बदमाश इस दौरान भाग निकला.
घायल हुई छात्रा
इस छीनाझपटी के दौरान बदमाश ने भी घूंसे जड़े जिसमें अंजलि के दांत टूट गए. खून बहने लगा. लेकिन अंजलि ने हिम्मत नहीं हारी. वो बदमाश को ज़ोर से पकड़े रही. लोगों ने पुलिस को खबर कर दी और पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. अंजलि की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दूसरे लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है. . बदमाशों से संघर्ष करने वाली अंजलि एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा है, मिलने के बाद मौके पर पहुंची.