बच्चे को आग से दूर ले जाते फिलिप ब्लैंक
दरअसल यह खिलाड़ी दोस्त के घर पर था, तभी पड़ोस के अपार्टमेंट में आग लग गई, हालांकि इस हादसे में तीन साल के बच्चे की मां की मौत हो गई
A salute to this former Marine.
Phillip Blanks dove to catch this child who was dropped from a burning apartment.This is a hero in every sense of the word.pic.twitter.com/Nq3j9h5gE0
— Ted Corcoran (Red T Raccoon) (@RedTRaccoon) July 8, 2020
हादसे में हुई मां की मौत
हालांकि इस हादसे में उस मासूम बच्चे की मां ने उसका साथ हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया. ब्लैंक ने इसके बाद वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए कहा कि इस बच्चे को बचाने के बाद उनका पूरा नजरिया की बदल गया है.
यह भी पढ़ें :
खेल जगत को बड़ा झटका, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन
कोरोना को हराने के बावजूद चीन से छिन सकती है इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, फेडरेशन को नहीं है भरोसा
उन्होंने कहा कि इस चीज ने उन्हें महसूस करवाया कि जिंदगी कितनी छोटी है और हमें कैसे दूसरों को बचाने की जरूरत है और लोगों से अच्छे व्यवहार की जरूरत है. ब्लैंक ने कहा कि इस हादसे के जरिए वह लाइमलाइट में आना नहीं चाहते. वह उन बच्चों की मदद करना चाहते हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनी मां को खो दिया.