अपनी पत्नी राकेल के साथ बार्सिलोना स्टार इवान रकिटिच
नई दिल्ली. आमतौर पर देखा जाता है कि फुटबॉलर्स मॉडल्स एक्ट्रेस के साथ रिलेश्न में आते हैं. सेलिब्रिटी होने के कारण वह अकसर ही उसी सोशल ग्रुप में अपना जीवनसाथी चुन लेते हैं. हालांकि कुछ लियोनेल मेसी जैसे फुटबॉलर्स भी हैं जिन्होंने बचपन में जिसे पसंद किया उसी से शादी की. इस मामले में बार्सिलोना के स्टार मिड फील्डर इवान रकिटिच (Ivan Rakitic) की कहानी थोड़ी अलग है. इवान अपनी पत्नी से पहली बार एक बार में मिले थे जहां वहां वेट्रेस थीं और पहली ही नजर में उनके प्यार में पड़ गए थे.
तीन महीने था उसी होटल में रहे रकिटिच
पहली मुलाकात में ही कर लिया था शादी का फैसला
इवान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह सेविल (Sevielle) क्लब के डायरेक्टर के साथ कॉनट्रेक्ट की बात करने के बाद काफी बैचैन थे. वह अपने भाई के साथ ड्रिंक्स के लिए एक बार में पहुंचे जहां वह पहली बार राकेल माउरी से मिले. राकेल वहां वेट्रेस थीं, उन्हें देखते ही इवान उनपर दिल हार बैठे. इस दौरान उनके भाई ने उनसे पूछा कि, तुम्हें कई और क्लब से भी ऑफर हैं तुम्हें पक्का सेविल से ही खेलना है. रकिटिच ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां मैं सेविल की ओर खेलूंगा और इस लड़की से शादी करूंगा.’ साल 2013 में उन्होंने यह दोनों काम किए.
तीन महीने तक उसी होटेल में रहे रकिटिच
रकिटिच तीन महीने तक उसी होटेल में रहें जहां वह बार था और कॉफी और जूस ऑर्डर करते रहते थे क्योंकि उन्हें स्पेनिश में बस उन्ही चीजों का नाम पता था. हर बार जब अलग वेट्रस आती तो वह कहते कि राकेल को ही भेजा जाए. इस दौरान उन्होंने कई बार राकेल से डेट के लिए पूछा लेकिन हर बार वह काम बहाना बनाकर मना कर देती थीं.
2013 में की इवान ने उसी शहर में की शादी जहां हुई थी पहली मुलाकात
2013 में की शादी एक दिन रकिटिच के भाई ने उन्हें बताया कि राकेल अपने छुट्टी के दिन भी काम कर रही हैं , रकिटिच फौरन वहां पहुंचे और डेट के लिए पूछा. राकेल डिनर पर उनके साथ गईैं और तबसे साथ ही हैं. दोनों ने दो सा तक डेट करने के बाद साल 2013 में उसी शहर में शादी की जहां उनकी पहली मुलाकात हुई थी. साल 2013 में जुलाई में सेविल में दोनों ने शादी की और उसी साल बेटी एथिया का जन्म भी हुआ. वहीं साल 2016 में दूसरी बेटी अदारा का जन्म हुआ.