बेबी लीग फुटबाल स्पर्धा का आयोजन: एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में 26 दिसंबर से होगी फुटबॉल स्पर्धा

बेबी लीग फुटबाल स्पर्धा का आयोजन: एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में 26 दिसंबर से होगी फुटबॉल स्पर्धा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शुजालपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शारदा एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में द पाॅजीटिव स्पोर्ट्स क्लब व जिला फुटबाल संघ द्वारा शनिवार 26 दिसंबर से बेबी लीग फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 14 वर्ष आयु समूह के बालक एवं बालिका हिस्सा ले सकते हैं। उक्त स्पर्धा के साथ ही सीनियर बालक लीग स्पर्धा भी आयोजित होगी। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी स्वीकृति मय शुल्क सौ रुपए 22 दिसंबर तक आवश्यक रूप से मनोज पाटिल, भरत खत्री एवं नरेंद्र परमार को जमा करा सकते है। सीनियर बालक स्पर्धा में अधिकतम 12 खिलाड़ी प्रत्येक टीम में रहेंगे एवं अधिकतम 3 टीम स्पर्धा में भाग लेने की पात्र होंगी। लीग मैच सुबह 7 बजे से खेले जाएंगे एवं फाइनल मध्याह्न 3 बजे खेला जाएगा।



Source link