दिव्यांग पर हमला: खेत में मवेशी घुसने पर पहले डंडों से पीटा, फिर सीने पर मारी ब्लेड, पीड़ित ने पीया कीटनाशक

दिव्यांग पर हमला: खेत में मवेशी घुसने पर पहले डंडों से पीटा, फिर सीने पर मारी ब्लेड, पीड़ित ने पीया कीटनाशक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • When Cattle Entered The Field, They Were Beaten With Sticks, Then Blades On The Chest, The Victim Drank Pesticides

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • दमोह के गैसाबाद थाने के देवरागढ़ी गांव का मामला

दमोह के गैसाबाद थाना अंतर्गत देवरागढ़ी में शनिवार को खेत में मवेशी घुसने के विवाद में आरोपियों ने पहले दिव्यांग को उसके घर में घुसकर लाठियों से पीटा। फिर सीने पर ब्लेड से वार किए। निराश होकर युवक ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। दिव्यांग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित दिव्यांग ओमकार पिता गोवर्धन पटेल (23) के खेत में कुछ दिन पहले गांव के रहने वाले राकेश और कैलाश पटेल के मवेशी घुस आए थे। दिव्यांग ओमकार ने विरोध किया। इसके बाद दोनों ने शनिवार सुबह घर में घुसकर ओमकार पर डंडों से हमला कर दिया और उसके सीने पर ब्लेड से कई वार किए। घटना में दिव्यांग जख्मी हो गया। हमले से ओमकार को ग्लानि हुई और उसने कीटनाशक पी लिया।

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। परिजनों को जानकारी लगने पर एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया। गैसाबाद थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। मामले में फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।



Source link