निर्देश जारी: भोपाल-देवास रोड के टोल की सारी और प्रदेश के बाकी टोल की एक अप-एक डाउन लेन फास्टैग होगी

निर्देश जारी: भोपाल-देवास रोड के टोल की सारी और प्रदेश के बाकी टोल की एक अप-एक डाउन लेन फास्टैग होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be An Up and down Lane Fastag Of Bhopal Dewas Road Toll And Rest Of The State Toll

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेट्रोल पंपों, डाकघर और बैंकों में दी जा रही है फास्टैग सुविधा

  • एक जनवरी से लागू हो जाएगी व्यवस्था : पेट्रोल पंपों, डाकघर और बैंकों में दी जा रही है फास्टैग सुविधा
  • सभी वाहन के फास्टैग होने तक आने-जाने में पाबंदी नहीं

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरह मप्र की बीओटी सड़कें भी अब फास्टैग होने जा रही हैं। भोपाल-देवास (इंदौर) हाईवे के तीन टोल में से फंदा की सभी लेन फास्टैग की जा रही हैं। बाकी दो अमलाहा और भौरांसा की दो-दो लेन को फास्टैग किया जाएगा। यह भी कोशिश हो रही है कि एक जनवरी से भोपाल-देवास रोड पर तीनों टोल की सभी लेन फास्टैग हो जाएं। प्रदेश के शेष 92 टोल की एक अप और एक डाउन लेन को फास्टैग किया जा रहा है।

मप्र राज्य सड़क विकास निगम ने सभी कंसेशनायरों को लेन फास्टैग करने के लिए कह दिया है। भोपाल-देवास के बाद बाकी सड़कों के सभी टोल की तमाम लेन भी धीरे-धीरे फास्टैग हो जाएंगी। मप्र में वाहनों में यह व्यवस्था तेजी से करने के लिए पेट्रोल पंपों, डाकघर और बैंकों में फास्टैग सुविधा दी जा रही है।

फास्टैग सुविधा के लिए सड़क विकास निगम का अनुबंध इंडिया हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से हो गया है। मप्र में 75 सड़कें बीओटी पर बनी हैं, जिनके टोल फास्टैग होने का खर्च इंडिया हाईवे मैनेजमेंट 50 फीसदी या अधिकतम 20 लाख रुपए उठाएगी। शेष 20 सड़कें ओएमटी पर हैं, जिनके टोल सड़क विकास निगम खुद के खर्च पर फास्टैग करेगा।

भोपाल बायपास की सोलह लेन फास्टैग की जाएंगी

भोपाल बायपास की सोलह लेन (चार जाना-चार आना) फास्टैग होगी। इस बायपास पर दो टोल (ग्यारह मील व मुबारकपुर) हैं, जो सड़क विकास निगम के पास है। फास्टैग किए जाने के टैंडर हो गए हैं। एजेंसी भी तय की जा चुकी है। माना जा रहा है कि एक-दो माह में फास्टैग लेन शुरू हो जाएंगी।

हाईब्रिड लेन में बिना फास्टैग वालों को सुविधा होगी

फास्टैग लेन के साथ एक लेन को हर टोल पर हाईब्रिड फास्टैग बनाया जा रहा है। इससे फास्टैग कार्ड धारकों के साथ वो लोग भी गुजर सकेंगे, जिनके वाहनों पर फास्टैग कार्ड नहीं है। यह सुविधा तब तक के लिए होगी, जब तक सारे वाहन फास्टैग नहीं हो जाते।



Source link