अब जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51563 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हुई है. इस तरह यहां अब तक कोरोना संक्रमण से 837 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 433 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, जिसके बाद अब तक कुल 46579 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं 4147 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है.
ये हैं शहर के हालात
कोरोना संक्रमण की क्षेत्रवार सूची की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 पॉजिटिव मरीज सुदामा नगर में मिले हैं. जबकि, विजय नगर, स्कीम नं. 71 में 8-8 संक्रमित निकले हैं. इसी तरह सिलीकान सिटी में 7, सुखलिया,नेमीनगर एक्स. 6-6, वहीं तिलक नगर, गोपाल बाग मानिक बाग रोड, सुखदेव नगर, केसर बाग में 5-5 पॉजिटिव मरीज मिले.शहर में भले ही आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, लेकिन पूरा शहर इसकी चपेट में है. लगातार सभी क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. नगर निगम के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर पॉजिटिव हो गए हैं. उनका बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं हाई कोर्ट के बाद जिला कोर्ट में भी लगातार स्टाफ संक्रमण की चपेट में आ रहा है.कल सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित एक बार फिर सुदामा नगर में मिले हैं. विजय नगर, सुखलिया में 10-10 पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह तिलक नगर, न्यू पलासिया, राजेंद्र नगर,उषा नगर में 6-6, खजराना,बिचोली हप्सी,राजमोहल्ला, ग्रेटर बृजेश्वरी,तेजाजी नगर,स्कीम नंबर 54 में 5-5 संक्रमित मिले हैं.
जिला कोर्ट में कोरोना का कहर जारी
कोरोना का कहर हाईकोर्ट के बाद इंदौर जिला न्यायालय में भी जारी है. लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला न्यायालय के स्टेनोग्राफर की इलाज के दौरान मौत हो गई. 51 साल के कर्मचारी का 2 दिन से एमटीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था.