- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- 4 Shops Were Diluted On One Thousand Square Feet Of Drain In Jabalpur, The Price Is 1.50 Crores, 30 Cases Of Drugs Are Recorded
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ड्रग माफिया का कब्जा तोड़ा गया
- प्रशासन की अगुवाई में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी
ड्रग माफिया के अवैध कब्जे और चार दुकानों रविवार को बुलडोजर चला। डेढ़ करोड़ की कीमत की भूमि व दुकानों को महज तीन घंटे में जमींदोज कर दिया गया। आरोपी ने नाले की एक हजार वर्गफीट भूमि पर कब्जा कर 50 लाख रुपए में चार दुकानों का निर्माण कराया था। नगर निगम से कोई नक्शा भी पास नहीं था। ड्रग माफिया को नगर निगम ने 24 घंटे में अवैध निर्माण को तोड़ने का नोटिस जारी किया था।

अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई
200 वर्गफीट में हुआ था चार दुकानों का निर्माण
जानकारी के अनुसार ब्यौहारबाग निवासी ड्रग माफिया राजेश सोनकर ने तहसीली चौक के पास 200 वर्गफीट में चार अवैध दुकानें निर्मित कराई थी। नगर निगम से इसका कोई नक्शा पास नहीं था। दुकानों के पीछे एक झोपड़ी भी बना रखी थी। नाला किनारे की एक हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था। राजेश सोनकर बेलबाग का कुख्यात माफिया है। स्मैक, गांजा व कच्ची शराब की तस्करी के कुल 30 प्रकरण दर्ज हैं। यह कई बार जेल तक जा चुका है। अवैध कमाई से ही उसने दुकानों का निर्माण कराया था।

कार्रवाई के दौरान मौजूद एएसपी अमित कुमार व तहसीलदार स्वाति सूर्या
तीन घंटे में चार जेसीबी ने कर दिया जमींदोज
माफिया विरोधी अभियान के क्रम में रविवार सुबह एएसपी ट्रेनी आईपीएस अमित कुमार, तहसीलदार स्वाति सूर्या, सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, डीएसपी सचिन धुर्वे, टीआई ओमती एसपीएस बघेल, कोतवाली, सिविल लाइंस, धनवंतरी नगर, बेलबाग और आरआई सौरभ तिवारी लाइन की टीम के साथ मौजूद थे।

नाले की शासकीय भूमि पर था कब्जा
सुबह आठ बजे पहुंचा कार्रवाई करने अमला
पुलिस बल के साथ नगर निगम का अमला सुबह आठ बजे मौके पर पहुंचा। चार जेसीबी मशीनों को लगाकर तीन घंटे के अंदर ही चारों दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। तहसीलदार स्वाति सूर्या के मुताबिक ड्रग माफिया राजेश सोनकर के खिलाफ अन्य स्थानों पर भी कब्जे की सूचना मिली है। उसका भी पता लगाया जा रहा है।