Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लकड़बग्घा का शव गांव में सड़क किनारे पड़ा मिला।
खुरई के तीन गांवों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए को लेकर दहशत थी। ग्रामीण शाम होते ही घरों से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन असल में वह लकड़बग्घा निकला। बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर में उसकी मौत हो गई।
वन विभाग के बीट प्रभारी अंकित श्रीवास्तव ने बताया, बीती रात बनहट गांव के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने नर लकड़बग्घे को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी सुबह करीब 5:30 बजे मिली। मौके पर जाकर लकड़बग्घे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पिछले कुछ दिनों से आसपास के तीन गांव पड़रई, नरौदा और बनहट में तेंदुए के घूमने की अफवाह थी, जिससे लोग भी डरे हुए थे।
लोगों को यह धारीदार लकड़बग्घा ही दिखा होगा, जिसे वे तेंदुआ समझ रहे थे। लकड़बग्घे की मौत के बाद गांवों में जंगली जानवर के घूमने की दहशत ग्रामीणों में खत्म हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले में वन विभाग की टीम जांच कर रही है।