New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 99 रनों की विस्फोटक पारी, इस खास क्लब में हुए शामिल

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 99 रनों की विस्फोटक पारी, इस खास क्लब में हुए शामिल


न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद हफीज ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच दूसरे टी-20 मैच में मोहम्मद हाफिज (Mohammad Hafeez) सिर्फ एक रन शतक से शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने ताबड़तोड़ 99 रनों की पारी खेली.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 20, 2020, 3:33 PM IST

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 वर्षीय मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का जलवा कायम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I) के इस अनुभवी खिलाड़ी ने नाबाद 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसकी बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर बनाया. हफीज ने इस दौरान टी-20 क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया. वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं. हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन को पीछे छोड़ा है.

शतक से चूके मोहम्मद हफीज
दूसरे टी-20 में भी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले दो ओवर में ही टीम के 16 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने हफीज उतरे. उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के बदौलत की 99 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट करीब 174 का रहा. हफीज 99 रन पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, ल्यूक राइट और डेविड मलान 99 के स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं.

पाकिस्तान की ओर से दूसरा सर्वोच्च स्कोरहफीज टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पाकिस्तान की ओर से एक मात्र शतक अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया है. उन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद हफीज का नंबर आता है जिन्होंने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन बनाए. तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी अहमद शहजाद (98*) के नाम है जो उन्होंने जिम्बांबे के खिलाफ बनाया था. चौथे नंबर पर पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: कोरोना के खतरे के चलते प्राइवेट जेट से मेलबर्न पहुंचे डेविड वार्नर

India vs Australia: पृथ्वी शॉ की काबिलियत पर शेन वार्न ने उठाया सवाल, कहा-इस वजह से करेंगे संघर्ष

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद हफीज पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (2928), भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (2773), न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2602), पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक (2335) ने बनाए हैं. हफीज ने अब तक 98 मैचों में 14 अर्धशतकों की बदौलत 2282 रन बनाए हैं.





Source link