शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को कहा शुक्रिया, बोले- भारत सोचे कप्तान बदलना है या नहीं

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को कहा शुक्रिया, बोले- भारत सोचे कप्तान बदलना है या नहीं


नई दिल्ली. शोएब अख्तर ने की टीम इंडिया की आलोचना (साभार-एपी)

एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त, अब शोएब अख्तर ने साधा निशाना


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 20, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया की एडिलेड टेस्ट में हार के बाद हर ओर उसकी फजीहत हो रही है. पूर्व क्रिकेटर लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी इनमें शामिल हैं. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया को कप्तान और अपने क्रिकेट पर सोचने की जरूरत है.

शोएब अख्तर ने साधा टीम इंडिया पर निशाना
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा कि उन्हें एडिलेड टेस्ट का स्कोरकार्ड देखकर भरोसा ही नहीं हुआ कि टीम इंडिया महज 36 रनों पर ढेर हो गई है. शोएब अख्तर ने कहा कि एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया को सोचना होगा कि उसे कप्तान बदलना है या नहीं. शोएब बोले, ‘एडिलेड टेस्ट के बाद पता चलेगा कि हिंदुस्तान की टीम को टूटना है, जुड़ना है या नए कप्तान को आना है या नहीं. मैं इशारा कर रहा हूं कप्तानी का. यहां से हिंदुस्तान क्या सोचेगा ये बहुत जरूरी है.’

शोएब अख्तर ने रहाणे की आलोचना कीजिम्बाब्वे आउट होती है, सभी टीमें होती हैं. हिंदुस्तान दावा करता है कि हम नंबर 1 टीम है फिर ऐसा प्रदर्शन होता है तो बहुत पिटती है. इस तरह की फिटनेस और कैच छोड़ने के साथ मैच नहीं जीते जाते. रहाणे ने पहली पारी में विराट कोहली को रन आउट करा दिया. रहाणे ने तो विराट कोहली को कार्पेट पर समेटकर मारा है. वहां विराट कोहली अगर 150 या 200 रन बनाते तो मैच ही कुछ और होता. ये हार हिंदुस्तान को सदियों तक याद रहेगी.’

IND VS AUS: हेजलवुड ने खड़े किए भारतीय बल्लेबाजों के स्तर पर सवाल, कही बड़ी बात

हार के बाद शोएब अख्तर ने बोला हिंदुस्तान को शुक्रिया

वीडियो के दौरान शोएब अख्तर ने हिंदुस्तान का शुक्रिया भी अदा किया. शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान तो ऑस्ट्रेलिया में 53 रनों पर सिमट गया था लेकिन टीम इंडिया ने 36 रनों पर ऑल आउट होकर उसे भी पीछे छोड़ दिया. शोएब अख्तर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को घसीटकर मारा है.





Source link