भोपाल: पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 12 लोगों पर मामला दर्ज कराया

भोपाल: पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 12 लोगों पर मामला दर्ज कराया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Former Mayor Alok Sharma Filed Case Against 12 People Who Made Objectionable Comments On Social Media

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आलोक शर्मा ने जैन समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। – फाइल फोटो

  • कोतवाली पुलिस ने देर रात धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में एफआईआर की

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने जैन समाज के एक महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए भोपाल की फिजा बिगाड़ना चाही। इसको लेकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत पर रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने नामजद समेत 12 से ज्यादा लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है।

ग्रुप में भेजे गए थे मैसेज

पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि वह और उनके परिचित व्यापारी कुछ सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। रविवार को इन्हीं ग्रुप पर एक मैसेज सर्कुलेट हुआ। इसमें जैन समाज के महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। इसको लेकर जैन समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें इसकी जानकारी दी।

उन्होंने इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच कर रहे एएसआई इंदर सिंह ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में योगेश चंद्र जैन, प्रद्युम्न जैन, दिनेश जैन और एच मोहिवाल समेत 12 से अधिक लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में एफआईआर की गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर जारी नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपराध आलोक शर्मा की तरफ से दर्ज किया गया है।



Source link