छोटे से विवाद में जानलेवा हमला: शादी समारोह के बीच से गाड़ी निकालने पर झगड़ा,  दो भाइयों को पहले पीटा फिर चाकू से कर दिया हमला

छोटे से विवाद में जानलेवा हमला: शादी समारोह के बीच से गाड़ी निकालने पर झगड़ा,  दो भाइयों को पहले पीटा फिर चाकू से कर दिया हमला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चाकू लगने से घायल जितेन्द्र को जेएएच में भर्ती कराया गया है।

  • गोल पहाड़िया राजा गैस गोदाम की घटना
  • पुलिस ने किया मामला दर्ज

एक शादी समारोह के बीच से बाइक निकालना युवक को महंगा पड़ गया। शादी समारोह से कुछ लड़कों ने युवक की पिटाई कर दी। बीच बचाव के लिए बाइक सवार का भाई आ गया। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन सोमवार सुबह जब दोनों भाई घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। एक भाई की हालत गंभीर है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।

जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित राजा गैस गोदाम के पास रहने वाले रिंकू और जितेंद्र खटीक हलवाई का काम करते है । रविवार रात रिंकू काम पर जा रहा था। पास में ही एक शादी समारोह होने के चलते सड़क पर टेंट लगा था। रिंकू ने अपनी बाइक टेंट हटाकर वहीं से निकाल दी। इस पर वहां युवक गोविंद कुशवाह, रीतेश खटीक, गीतेश कुशवाह ने उसे रोककर झगड़ा किया और मारपीट कर दी। रिंकू को बचाने उसका भाई जितेन्द्र भी वहां आ गया। उस समय तो मामला शांत हो गया पर मारपीट करने वालों ने देख लेने की धमकी दी थी। सोमवार सुबह 5 बजे जब दोनों भाई हलवाई का काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू से जितेन्द्र पर टूट पड़े। इतना ही नहीं बचाने आए रिंकू को लाठी डंडों से पीटा। हमला करने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। सभी हमलावर मुंह पर साफी बांधे थे। घायल को जेएएच में भर्ती कराया गया है। सोमवार दोपहर जनकगंज थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



Source link