गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को दी बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने की सलाह (साभार-गंभीर इंस्टाग्राम)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अंतिम तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 5:35 PM IST
गौतम गंभीर की रहाणे को सलाह
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में कहा, ‘सबसे पहले रहाणे को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. यहां से रहाणे को ये सिग्नल देना चाहिए कि मैं टीम को आगे से लीड कर रहा हूं. शुभमन गिल या केएल राहुल को नंबर 4 पर नहीं मौका देना चाहिए, रहाणे को खुद ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’
गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया को पांच गेंदबाजों के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरना चाहिए. गंभीर बोले, ‘ रहाणे को पांच गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में रखने चाहिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नहीं है. वॉर्नर अगर नहीं खेलेंगे तो वो कमजोर है. आपके पास इशांत शर्मा का अनुभव नहीं है. आपको पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. यहीं से मैसेज जाएगा कि आप टेस्ट मैच नहीं सीरीज जीतने के बारे में सोच रहे हैं.’हार से भड़के शोएब अख्तर, कहा-पाकिस्तानी टीम में क्लब स्तर के बच्चों से भी कम अक्ल
टॉम मूडी ने दी रहाणे को सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने कहा कि रहाणे की कामयाबी टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगी. उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट को रहाणे का साथ देना होगा. उन्होंने कहा, ‘ रहाणे एक क्लासिक प्लेयर हैं, हालांकि कप्तान के तौर पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अनुभव नहीं है. यहीं रवि शास्त्री की जिम्मेदारी बढ़ती है. रवि शास्त्री का रोल यहां कप्तान के ऊपर से दबाव हटाना है. रहाणे को समर्थन मिलना जरूरी है. मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों को उनका साथ देना होगा. टेस्ट क्रिकेट में आपको सही समय पर बुद्धिमानी का परिचय देना जरूरी है.’