पाकिस्तान का कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ उड़ाए 10 चौके और तीन छक्के

पाकिस्तान का कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ उड़ाए 10 चौके और तीन छक्के


मोहम्मद रिजवान ने 89 रनों की पारी खेली.
(फोटो क्रेडिट: @TheRealPCB ट्विटर हैंडल)

एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों टेस्ट टीम की कमान सौंपी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 22, 2020, 4:43 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से मात दी है. पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस जीत के हीरो रहे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 173 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान के 89 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत कीवी टीम को चार विकेट से हराया. रिजवान ने इस पारी में 59 गेंदें खेली और 10 चौके और तीन छक्के लगाए. न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है.

मोहम्मद रिजवान ने खेली करियर की बेस्ट पारी
28 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बेस्ट पारी खेली है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 33 था. एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नियमित कप्तान बाबर आजम के चोटिल होने की वजह से रिजवान के हाथों टेस्ट टीम की कमान सौंपी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से माउंट मौनगानुई में खेला जाना है.

पाक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीनेपियर में खेले गए मैच में पाकिस्तानी कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पिछले कुछ मैचों से बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष कर रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल कुछ खास नहीं कर सके. वह सिर्फ 19 रन बनाकर हारिस राऊफ का शिकार बने. पिछले मैच में नाबाद 57 रनों की पारी खेलने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन भी सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. पिछले दो मैचों में फिफ्टी जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए. सीफर्ट और विलियमसन को फहीम अशरफ ने आउट किया.

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन डेवन कॉनवे ने बनाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 20 गेंदों में चार चौके की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा तीन और हारिस राऊफ व शाहिन अफरीदी ने दो-दो विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:

नहीं होगी IPL 2021 के लिए बड़ी नीलामी, मिनी ऑक्‍शन कराएगा बीसीसीआई!

मुंबई के नाइट क्लब में पार्टी करते गिरफ्तार किए गए सुरेश रैना, बाद में जमानत पर छूटे

रिजवान-हफीज ने पाक को जीत दिलाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पहला झटका हैदर अली के रुप में लगा. वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले पाक के वरिष्ठ क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने इस मैच में भी जलवा दिखाया. उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. हफीज ने 29 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. मैच में 19वें ओवर में कीवी गेंदबाज टिम साउथी ने दो विकेट झटककर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक कीवी टीम के हाथ से मैच निकल गया था.





Source link