बेकरी पर खपा रहे थे सरकारी नमक: मारा छापा, पांच क्विंटल पीडीएस का नमक जब्त, पूर्व पार्षद के कोटे की दुकान से खरीदने का आरोप

बेकरी पर खपा रहे थे सरकारी नमक: मारा छापा, पांच क्विंटल पीडीएस का नमक जब्त, पूर्व पार्षद के कोटे की दुकान से खरीदने का आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Five Quintal PDS Salt Seized From Bakery In Raid, Accused Of Buying Ex councilor From Quota Shop

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में राजा बेकरी पर खाद्य पदार्थों की जांच करते अधिकारी।

  • बेकरी से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, भोपाल लैब भेज कर शुद्धता की होगी जांच

शहर में मंगलवार को खाद्य विभाग की छापेमारी में बेकरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सरकारी कंट्रोल की दुकानों को सप्लाई होने वाला पांच क्विंटल नमक बरामद हुआ। बेकरी से पाम ऑइल, टोस मैदा के नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा।

खाद्य विभाग के अधिकारी बीएस देवलिया ने बताया, जूना सोमवारिया स्थित राजा बेकरी पर अमानक खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार को छापा मारा गया।वहां से सरकारी कंट्रोल की दुकानों पर सप्लाई होने वाला वन्या आयोडाइज्ड नमक की बोरियां जब्त की गईं। बोरियों में चार क्विंटल 58 किलो नमक मिला। खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बर्डे ने बताया कि पूछताछ में बेकरी संचालक ने बताया कि नमक को उसने पूर्व पार्षद सुरेश राठौर की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से खरीदा है। बेकरी से मैदा, टोस और पाम ऑइल के नमूने लिए गए हैं।

राजा बेकरी से जब्त सरकारी सप्लाई का वन्या नमक।

राजा बेकरी से जब्त सरकारी सप्लाई का वन्या नमक।

स्टॉक रजिस्टर जब्त, जांच में दोषी मिलने पर लाइसेंस होगा रद्द

सहायक आपूर्ति अधिकारी बर्डे ने बताया कि छोटा तेलीवाड़ा कमरी मार्ग पर त्रिवेणी सहकारी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नाम से सरकारी कंट्रोल की दुकान है। पूर्व पार्षद सुरेश राठौर ने नमक बेचने के आरोप को गलत बताया। फिलहाल, दुकान से स्टॉक रजिस्टर को जब्त कर लिया गया है। जांच में नमक को कार्ड धारकों को देने के बजाए बेचना पाया गया, तो दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी।



Source link